टेस्टिंग के दौरान दिखी 2020 महिन्द्रा एक्सयूवी500, नई जानकारियां आईं सामने
संशोधित: नवंबर 01, 2019 01:23 pm | सोनू | महिंद्रा एक्सयूवी700
- 1.6K Views
- Write a कमेंट
महिन्द्रा इन दिनों नई जनरेशन की एक्सयूवी500 पर काम कर रही है। हाल ही में इसे भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कैमरे में कैद हुई कार को अच्छे से कवर किया हुआ है, हालांकि इसके बावजूद भी कार से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां सामने आई हैं।
फोटोज पर गौर करें तो यह पहले से ज्यादा एयरोडायनामिक नजर आ रही है। इसे पहले से ज्यादा प्रीमियम बनाने की कोशिश की गई है। महिन्द्रा के अनुसार एक्सयूवी500 का डिजाइन चीता से प्रेरित है। कहा जा रहा है कि नई एक्सयूवी500 में भी कंपनी इस छवि को बरकरार रखेगी।
2020 महिन्द्रा एक्सयूवी500 को सैंग्यॉन्ग कोरांडो पर तैयार किया जा सकता है। हालांकि इसकी छत में बदलाव हो सकता है। चर्चाएं हैं कि इसका इंटीरियर और फीचर लिस्ट काफी हद तक कोरांडो से मिलती-जुलती होगी। नई एक्सयूवी500 में कंपनी ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड सीट और पावर टेलगेट जैसे फीचर दे सकती है।
नई महिन्द्रा एक्सयूवी500 में बीएस6 मानकों वाला नया 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिया जा सकता है। मौजूदा एक्सयूवी500 की बात करें तो यह केवल 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ मिलती है। मौजूदा एक्सयूवी500 के साथ कंपनी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प दे रही है। चर्चाएं हैं कि नई एक्सयूवी500 के साथ भी यह ऑप्शन मिलेगा।
2020 महिन्द्रा एक्सयूवी500 की लॉन्च तारीख का अभी खुलासा नहीं हुआ है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि भारत में इसे 2020 में उतारा जाएगा। इसका मुकाबला टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर से होगा। कई मामलों में यह हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस को भी टक्कर देगी।
यह भी पढें : फिर टेस्टिंग के दौरान दिखी 2020 महिन्द्रा थार, नई जानकारियां आईं सामने