2020 हुंडई एलीट आई20 के ऑफिशियल स्कैच हुए जारी
संशोधित: फरवरी 10, 2020 03:54 pm | स्तुति | हुंडई आई20 2020-2023
- 2K Views
- Write a कमेंट
हुंडई इंडिया (Hyundai) इन दिनों तीसरी जनरेशन की एलीट आई20 (Third Generation Elite i20) पर काम कर रही है। इसे टेस्टिंग के दौरान भी कई बार देखा जा चुका है। अब कंपनी ने इस कार के ऑफिशियल स्कैच ज़ारी किए हैं। हुंडई मोटर्स ने ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) में नई आई20 को शोकेस नहीं किया है। कंपनी इसे मार्च 2020 में होने वाले जिनेवा मोटर शो में पेश करेगी।
स्कैच पर गौर करें तो नई एलीट आई20 का फ्रंट लुक सोनाटा से काफी हद तक मिलता-जुलता नज़र आता है। आगे की ओर इस में हुंडई की सिग्नेचर कास्केडिंग ग्रिल दी गई है। नई एलीट आई20 में फॉग लैंप को वर्टिकल शेप में रखा गया है, जबकि मौजूदा मॉडल में फॉग लैंप को होरिजोंटल शेप दिया गया है। रियर प्रोफाइल पर इसमें नए डिज़ाइन के टेललैंप्स मिलते हैं जो बेहद आकर्षक नज़र आते हैं। इसमें नंबर प्लेट को रियर बंपर पर पोज़िशन किया गया है। कुल मिलाकर, नई एलीट आई20 का लुक पहले के मुकाबले ज्यादा शार्प दिखाई पड़ता है।
यह भी पढ़ें : हुंडई ने शोकेस किया ग्रैंड आई10 निओस टर्बो पेट्रोल वेरिएंट, जल्द होगा लॉन्च
भारत आने वाली नई एलीट आई20 में बीएस6 नॉर्म्स से लैस दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन दिए जाएंगे। इसमें ग्रैंड आई10 निओस वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 83 पीएस और 113 एनएम पावर ट्यूनिंग के साथ आता है। इसमें वेन्यू वाला 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी मिलेगा, जो 120 पीएस की पावर और 173 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वर्तमान में वेन्यू में टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स मिलता है। इसके अलावा नई एलीट आई20 में सेल्टोस वाला 1.5-लीटर बीएस6 डीजल इंजन भी मिलेगा। हालांकि, इसमें इसे रिट्यून करके दिया जाएगा। सेल्टोस में यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ मिलता है। यह इंजन 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2020 में दिखा नई क्रेटा का इंटीरियर, जानिए क्या है खास
यह एक फ़ीचर लोडेड कार होगी। इसमें डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, शार्क फिन एंटीना, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ और हुंडई की लेटेस्ट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी जा सकती है।
वर्तमान में एलीट आई20 की प्राइस 5.59 लाख रुपए से 9.41 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। नई एलीट आई20 मौजूदा मॉडल से महंगी हो सकती है। भारत में इसे 2020 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। सेगमेंट में इसका कम्पेरिज़न मारुति सुजुकी बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा, होंडा जैज़, फोक्सवैगन पोलो और हाल ही में लॉन्च हुई टाटा अल्ट्रोज़ से होगा।
यह भी पढ़ें : क्या फर्क है नई और पुरानी हुंडई क्रेटा में, जानिए यहां