Login or Register for best CarDekho experience
Login

इन खूबियों के साथ आ सकती है 2020 होंडा सिटी

प्रकाशित: अक्टूबर 21, 2019 12:24 pm । सोनूहोंडा सिटी 2020-2023

होंडा मोटर्स इन दिनों नई सिटी सेडान पर काम कर रही है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह नवंबर में थाईलैंड से अपना ग्लोबल डेब्यू करेगी और इसके कुछ समय बाद इसे भारत में पेश किया जा सकता है। पाचंवी जनरेशन की होंडा सिटी को कुछ समय पहले टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। यहां हम बात करेंगे उन खासियतों और बदलावों की जो नई होंडा सिटी में देखने को मिल सकते हैं।

एक्सटीरियर

  • टेस्टिंग के दौरान देखी गई तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि भारत आने वाली नई होंडा सिटी, थाईलैंड के मॉडल से थोड़ी अलग होगी। डिजाइन को छिपाने के लिए कंपनी ने इसके टेस्टिंग मॉडल को कवर से ढ़का हुआ था।
  • इसका साइज मौजूदा मॉडल के बराबर है, लेकिन डिजाइन को लेकर अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसे न्यू होंडा अकॉर्ड, अमेज़ और सिविक की तरह होंडा की नई डिजाइन थीम पर तैयार किया जा सकता है।
  • न्यू जनरेशन होंडा सिटी में नए ऑल-एलईडी हेडलैंप और टेललैंप जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
  • अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसकी लंबाई मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है और इसके केबिन में पहले के मुकाबले ज्यादा स्पेस मिल सकता है।
  • नई सिटी सेडान पहले से ज्यादा प्रीमियम और ज्यादा फीचर लोडेड हो सकती है।

इंटीरियर

  • 2020 होंडा सिटी के केबिन में कई अहम बदलाव किए जा सकते हैं।
  • नई होंडा जैज़ की तरह इस में नया डैशबोर्ड और नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • न्यू सिटी में बड़ी सेंट्रल टचस्क्रीन डिस्प्ले और नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है, इस मामले में यह सिविक और सीआर-वी से मिलती-जुलती हो सकती है।
  • इस में लैदर अपहोल्स्ट्री, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट, सनरूफ, इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), वायरलैस चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं।

इंजन

  • होंडा की नई सिटी सेडान में मौजूदा मॉडल वाले 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड कर दिया जा सकता है।
  • 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन को कंपनी डायरेक्ट इंजेक्शन सिस्टम से अपडेट कर सकती है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस और माइलेज में बढ़ोतरी हो सकती है। चर्चाएं हैं कि इस में कंपनी नया 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दे सकती है।
  • मौजूदा सिटी सेडान के डीजल वेरिएंट में केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि नई सिटी सेडान के डीजल मॉडल में कंपनी सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी शामिल कर सकती है।
  • होंडा ने कुछ समय पहले घोषणा की थी कि वह नई जैज़ में पेट्रोल-हाइब्रिड का विकल्प देगी। चर्चाएं हैं कि नई सिटी में भी कंपनी यह ऑप्शन शामिल कर सकती है।

कीमत

मौजूदा होंडा सिटी की कीमत 9.81 लाख रुपये से 14.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। नई होंडा सिटी की कीमत 10 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई वरना, मारुति सियाज, फोक्सवैगन वेंटो और स्कोडा रैपिड से होगा।

यह भी पढें : भारत में टेस्टिंग के दौरान दिखी 2020 होंडा सिटी, इन फीचर्स के साथ हो सकती है लॉन्च

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 256 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

होंडा सिटी 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

D
dr g.l gupta
Oct 20, 2019, 5:15:35 AM

Please let me know when it is available at Jaipur

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत