इन खूबियों के साथ आ सकती है 2020 होंडा सिटी

प्रकाशित: अक्टूबर 21, 2019 12:24 pm । सोनूहोंडा सिटी 2020-2023

  • 256 Views
  • Write a कमेंट

होंडा मोटर्स इन दिनों नई सिटी सेडान पर काम कर रही है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह नवंबर में थाईलैंड से अपना ग्लोबल डेब्यू करेगी और इसके कुछ समय बाद इसे भारत में पेश किया जा सकता है। पाचंवी जनरेशन की होंडा सिटी को कुछ समय पहले टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। यहां हम बात करेंगे उन खासियतों और बदलावों की जो नई होंडा सिटी में देखने को मिल सकते हैं। 

2020 Honda City To Break Cover This November

एक्सटीरियर

  • टेस्टिंग के दौरान देखी गई तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि भारत आने वाली नई होंडा सिटी, थाईलैंड के मॉडल से थोड़ी अलग होगी। डिजाइन को छिपाने के लिए कंपनी ने इसके टेस्टिंग मॉडल को कवर से ढ़का हुआ था। 
  • इसका साइज मौजूदा मॉडल के बराबर है, लेकिन डिजाइन को लेकर अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसे न्यू होंडा अकॉर्ड, अमेज़ और सिविक की तरह होंडा की नई डिजाइन थीम पर तैयार किया जा सकता है। 
  • न्यू जनरेशन होंडा सिटी में नए ऑल-एलईडी हेडलैंप और टेललैंप जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। 
  • अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसकी लंबाई मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है और इसके केबिन में पहले के मुकाबले ज्यादा स्पेस मिल सकता है। 
  • नई सिटी सेडान पहले से ज्यादा प्रीमियम और ज्यादा फीचर लोडेड हो सकती है। 

Spy Images Give A Sneak Peek At New Honda Jazz’ Digital Instrument Cluster

इंटीरियर

  • 2020 होंडा सिटी के केबिन में कई अहम बदलाव किए जा सकते हैं। 
  • नई होंडा जैज़ की तरह इस में नया डैशबोर्ड और नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है। 
  • न्यू सिटी में बड़ी सेंट्रल टचस्क्रीन डिस्प्ले और नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है, इस मामले में यह सिविक और सीआर-वी से मिलती-जुलती हो सकती है। 
  • इस में लैदर अपहोल्स्ट्री, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट, सनरूफ, इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), वायरलैस चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं। 

इंजन

  • होंडा की नई सिटी सेडान में मौजूदा मॉडल वाले 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड कर दिया जा सकता है। 
  • 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन को कंपनी डायरेक्ट इंजेक्शन सिस्टम से अपडेट कर सकती है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस और माइलेज में बढ़ोतरी हो सकती है। चर्चाएं हैं कि इस में कंपनी नया 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दे सकती है। 
  • मौजूदा सिटी सेडान के डीजल वेरिएंट में केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि नई सिटी सेडान के डीजल मॉडल में कंपनी सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी शामिल कर सकती है। 
  • होंडा ने कुछ समय पहले घोषणा की थी कि वह नई जैज़ में पेट्रोल-हाइब्रिड का विकल्प देगी। चर्चाएं हैं कि नई सिटी में भी कंपनी यह ऑप्शन शामिल कर सकती है। 

2020 Honda City To Break Cover This November

कीमत

मौजूदा होंडा सिटी की कीमत 9.81 लाख रुपये से 14.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। नई होंडा सिटी की कीमत 10 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई वरना, मारुति सियाज, फोक्सवैगन वेंटो और स्कोडा रैपिड से होगा।

यह भी पढें : भारत में टेस्टिंग के दौरान दिखी 2020 होंडा सिटी, इन फीचर्स के साथ हो सकती है लॉन्च

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा सिटी 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
D
dr g.l gupta
Oct 20, 2019, 5:15:35 AM

Please let me know when it is available at Jaipur

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंगसेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience