• English
  • Login / Register

हुंडई एलांट्रा फेसलिफ्ट लॉन्च, कीमत 15.89 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: अक्टूबर 03, 2019 01:38 pm | सोनू

  • 740 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई एलांट्रा कंपनी की टॉप सेडान कारों की लिस्ट में शामिल रही है, भारत में इसे 2016 में लॉन्च किया गया था। लेकिन जब से नई होंडा सिविक और स्कोडा ऑक्टाविया फेसलिफ्ट आई है, इसकी मांग में गिरावट दर्ज हुई है। यही वजह है कि अब कंपनी ने हुंडई एलांट्रा फेसलिफ्ट को लॉन्च किया है। इसकी शुरूआती कीमत 15.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसे केवल पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। 

2019 हुंडई एलांट्रा फेसलिफ्ट वेरिएंट और प्राइस लिस्ट

वेरिएंट

कीमत (एक्स-शोरूम)

पुरानी कीमत

एसएक्स

15.89 लाख रुपये

13.82 लाख रुपये

एसएक्स एटी

18.49 लाख रुपयेq

15.82 लाख रुपये

एसएक्स (ओ)

19.49 लाख रुपये

16.98 लाख रुपये

एसएक्स (ओ) एटी

20.39 लाख रुपये

18.92 लाख रुपये

फेसलिफ्ट हुंडई एलांट्रा केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। इस में बीएस6 नॉर्म्स वाला 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 152 पीएस की पावर और 192 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इस में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। चर्चाएं हैं कि आने वाले समय में कंपनी इस में डीजल इंजन का विकल्प भी शामिल कर सकती है। डीजल मॉडल में किया सेल्टोस वाला 1.5 लीटर इंजन दिया जा सकता है। 

2019 हुंडई एलांट्रा के डिजाइन और फीचर में कई अहम बदलाव हुए हैं। हुंडई की इस फोर व्हीलकर गाड़ी में आगे की तरफ नई कास्केडिंग ग्रिल और नए क्वाड-प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां नए टेललैंप दिए गए हैं। साइड वाले हिस्से का डिजाइन पहले जैसा ही है। हालांकि इसकी लंबाई को बढ़ाया गया है। 

न्यू एलांट्रा कार में हुंडई की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है, यह फीचर सबसे पहले हुंडई वेन्यू में दिया गया था। इस में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलैस चाजिंग पैड, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ड्यूल-जोन ऑटो एसी, 10 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और ऑटो क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। कंपनी ने इस में नई मल्टी-इंफॉर्मेशन कलर डिस्प्ले दी है, हालांकि यह अब भी एनालॉग डायल्स के साथ आती है। 

पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए हुंडई एलांट्रा 2019 में छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं। कंपनी ने नई एलांट्रा कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट पार्किंग सेंसर, पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट और फ्रंट व रियर डिफॉगर जैसे फीचर भी शामिल किए हैं। 

हुंडई एलांट्रा फेसलिफ्ट पर कंपनी 3 साल या अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी और रोड साइड असिस्टेंस, 3 साल या 30,000 किलोमीटर का फ्री मेंटेनेंस और 3 साल के लिए ब्लूलिंक सब्सक्रिप्शन दे रही है। सेगमेंट में इसका मुकाबला स्कोडा ऑक्टाविया, टोयोटा कोरोला एल्टिस और होंडा सिविक से होगा।

यह भी पढें : हुंडई वरना फेसलिफ्ट से उठा पर्दा, साल के आखिर तक हो सकती है लॉन्च

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience