2019 फोर्ड फीगो का कौन सा वेरिएंट रहेगा आपके लिए सही, जानिए यहां

संशोधित: मार्च 19, 2019 12:55 pm | nikhil | फोर्ड फिगो

  • 130 Views
  • Write a कमेंट

Ford Figo 2019

फोर्ड ने 2019 फीगो फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी है। इसकी कीमत 5.15 लाख रुपए से शुरू होती है, जो 8.09 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। इस लिहाज़ से यह अपने पुराने मॉडल के मुकाबले सस्ती है। कंपनी ने इसे दो नए पेट्रोल इंजन: 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर और 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर के साथ उतारा है। इसके अलावा यह पुराने 1.5-लीटर डीज़ल इंजन के साथ भी उपलब्ध है। पुरानी फीगो के विपरीत इसे कुल तीन वेरिएंट में उतारा गया है। इनमें एम्बिएंट, टाइटेनियम और टाइटेनियम ब्लू शामिल हैं। ऐसे में कई खरीदारों के मन में प्रश्न होगा कि उनके लिए कौन सा वेरिएंट खरीदना बेहतर होगा। तो आइए जाने आपके ऐसे ही सवालों के जवाब को: -

सबसे पहले आइए एक नज़र डालें फीगो के कलर विकल्पों पर:-

  • रूबी रेड (टाइटेनियम से उपलब्ध)
  • मूनडस्ट सिल्वर
  • डीप इम्पैक्ट ब्लू
  • एब्सोल्यूट ब्लैक
  • स्मोक ग्रे
  • व्हाइट गोल्ड
  • ऑक्सफोर्ड व्हाइट
  • टाइटेनियम ब्लू में ड्यूल-टोन पेंट स्कीम का विकल्प भी उपलब्ध है। इसमें कार की रूफ और आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ओ.आर.वी.एम.) ब्लैक कलर में मिलेंगे। हालांकि यह ड्यूल-पेंट स्कीम केवल ऑक्सफ़ोर्ड व्हाइट, मूनडस्ट सिल्वर और स्मोक ग्रे कलर में ही उपलब्ध होगी। साथ ही फॉग लैंप हाउसिंग पर ब्लू एक्सेंट भी मिलेगा। 

Ford Figo 2019

स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर 

  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग 

  • एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) 

  • इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफाॅर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी)

  • रियर पार्किंग सेंसर 

  • फ्रंट और रियर पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

  • ड्राइवर और पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर

  • डे/नाईट इंटरनल रियर व्यू मिरर (आईआरवीएम)

  • डोर अजर वार्निंग 

  • लौ फ्यूल वार्निंग 

  • स्पीड सेंसिंग डोर लॉक 

Ford Figo 2019

1. फोर्ड फीगो एम्बिएंट वेरिएंट

वेरिएंट 

पेट्रोल

डीज़ल

कीमत

5.15 लाख रुपए

5.95 लाख रुपए

फीचर

  • एक्सटीरियर: हैलोजन हैडलैंप्स, ब्लैक फ्रंट ग्रिल, ब्लैक डोर हैंडल, ब्लैक ओआरवीएम, 14-इंच स्टील व्हील्स (175/65 टायर्स के साथ), बॉडी-कलर्ड फ्रंट और रियर बंपर और रियर फॉग लैंप।
  • इंटीरियर: ऑल-ब्लैक इंटीरियर, फैब्रिक अपहोल्स्टरी, ग्रैब हैंडल (कोट हुक के साथ), फ्रंट सीटों पर एडजस्टेबल हैडरेस्ट, बोतल होल्डर और फ्रंट डोम लैंप।
  • कम्फर्ट: फ्रंट पावर विंडो, ड्राइवर साइड विंडो में वन-टच डाउन फंक्शन के साथ, मैनुअल एसी, पैसेंजर वैनिटी मिरर, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, 12-वॉल्ट पावर सॉकेट और इलेक्ट्रिक बूट ओपनर। 
  • ऑडियो सिस्टम: उपलब्ध नहीं

निष्कर्ष: फीगो के बेस वेरिएंट- एम्बिएंट में लगभग सभी आवश्यक फीचर मिलते हैं। हालांकि इसमें बॉडी-कलर डोर हैंडल, बॉडी-कलर ओआरवीएम, ऑडियो सिस्टम, रियर पावर विंडो और पार्सल ट्रे की कमी खलती हैं। लेकिन इसमें सभी बेसिक सेफ्टी फीचर का भी ध्यान रखा गया है। ऐसे में यदि आप केवल फीगो लेना चाहते हैं और अपने बजट को और अधिक नहीं बढ़ा सकते हैं, तो फीगो का यह बेस वेरिएंट आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। 

Ford Figo 2019

2. फोर्ड फीगो टाइटेनियम

 

पेट्रोल

डीज़ल

1.5 पेट्रोल (ऑटोमैटिक) 

टाइटेनियम

6.39 लाख रुपए

7.19 लाख रुपए

8.09 लाख रुपए

एम्बिएंट से कीमत में अंतर

1.24 लाख रुपए

1.24 लाख रुपए

-

फीचर (एम्बिएंट वेरिएंट में मिलने वाले फीचर के अतिरिक्त)  

  • एक्सटीरियर: सिल्वर मेशिंग वाली क्रोम फ्रंट ग्रिल, बॉडी कलर डोर हैंडल और ओआरवीएम, फ्रंट फॉग लैंप हाउसिंग पर क्रोम फिनिशिंग, 14-इंच के अलॉय व्हील, ब्लैक फिनिश में बी-पिलर और रियर डिफॉगर। 
  • इंटीरियर: ब्रेक लीवर पर क्रोम फिनिश, रियर पार्सल ट्रे, पिछली सीटों पर एडजस्टेबल हैडरेस्ट और ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट की सुविधा। 
  • कम्फर्ट फीचर: रियर पावर विंडो, ड्राइवर पावर विंडो में वन टच अप-डाउन फंक्शन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम, रिमोट कीलेस एंट्री, बूट लैंप, रियर पार्किंग कैमरा और इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन। 
  • सेफ्टी: 
  1. पेरिमीटर अलार्म सिस्टम (मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट में)
  2. इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और हिल लॉन्च असिस्ट सिस्टम (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट में)
  • टेक्नोलॉजी: टेकोमीटर और गियर शिफ्ट इंडिकेटर। 
  • ऑडियो सिस्टम: 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, एफएम रेडियो, यूएसबी, ऑक्स-इन, 4-स्पीकर, ब्लूटूथ और नेविगेशन कनेक्टिविटी। 

निष्कर्ष

1.24 लाख रुपए की ज्यादा कीमत पर फीगो के टाइटेनियम वेरिएंट में कई अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं, जो इस सेगमेंट की कार के अनुसार काफी अच्छे हैं। 

जो खरीदार फीगो का ऑटोमैटिक वेरिएंट खरीदना चाहते है, उन्हें मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की तुलना में 1.7 लाख रुपए अधिक खर्च करने होंगे। हालांकि इस अधिक कीमत के बदले ग्राहकों को 1.2-लीटर (96पीएस/120एनएम) इंजन के बदले 1.5-लीटर का ज्यादा पावरफूल इंजन (123पीएस/150एनएम) और कुछ अतिरिक्त सेफ्टी फीचर भी मिलेंगे। 

फीगो के इस टाइटेनियम वेरिएंट में बेहद अच्छे फीचर्स मिलते हैं। लेकिन हमारे अनुसार इसकी कीमत कुछ ज्यादा है। यदि आपने फीगो टाइटेनियम वेरिएंट खरीदने का मन बना लिया है तो हम आपको आपका बजट 55,000 रुपए और बढ़ाने का सुझाव देंगे, ताकि आप टाइटेनियम ब्लू वेरिएंट खरीद सके। 

Ford Figo 2019

3. फोर्ड फीगो टाइटेनियम ब्लू  

 

पेट्रोल

डीज़ल 

टाइटेनियम ब्लू

6.94 लाख रुपए

7.74 लाख रुपए

टाइटेनियम वेरिएंट से कीमत में अंतर

55,000 लाख रुपए

55,000 लाख रुपए

 फीचर (टाइटेनियम वेरिएंट में मिलने वाले फीचर के अतिरिक्त)

  • एक्सटीरियर: ग्लॉसी ब्लैक फ्रंट ग्रिल और ओआरवीएम, ब्लू फॉग लैंप बेज़ल, ग्लॉस ब्लैक 15-इंच अलॉय व्हील (199/55 टायर्स के साथ), साइड और रियर में स्टीकर और ड्यूल-टोन रूफ।  
  • इंटीरियर: डोर पैनल पर ब्लू एक्सेंट, सीटों पर 'ब्लू' बेजिंग और ब्लू स्टिचिंग, लेदर स्टीयरिंग व्हील। 
  • कम्फर्ट: रेन सेंसिंग वाइपर और औटो हैडलैम्प्स। 
  • सेफ्टी: साइड और कर्टेन एयरबैग। 

निष्कर्ष: टाइटेनियम ब्लू वेरिएंट में न केवल अपमार्केट कॉस्मेटिक अपडेट मिलते है, साथ ही में इसमें अतिरिक्त 4-एयरबैग और कुछ कम्फर्ट फीचर भी दिए गए है। यह सभी एलिमेंट इसकी 55,000 रुपए की ज्यादा कीमत को सही ठहराते है। हमारे अनुसार यह फीगो का वैल्यू-फॉर-मनी वेरिएंट हैं।  

यह भी पढ़ें: क्या फर्क है नई और पुरानी फोर्ड फीगो में,जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फोर्ड फिगो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience