2018 निसान माइक्रा और माइक्रा एक्टिव लॉन्च
प्रकाशित: अगस्त 09, 2018 01:44 pm । dinesh
- 34 Views
- Write a कमेंट
निसान ने माइक्रा और माइक्रा एक्टिव का अपडेट वर्जन लॉन्च किया है। 2018 माइक्रा की कीमत 6.19 लाख रूपए से शुरू होती है जो 7.90 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। 2018 माइक्रा एक्टिव की कीमत 5.03 लाख रूपए से 5.98 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।
2018 माइक्रा
- ड्यूल एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर को स्टैंडर्ड रखा गया है। जबकि डीज़ल बेस वेरिएंट में अभी भी एबीएस, ईबीडी और बीए जैसे काम के फीचर का अभाव है।
- एक्सवी सीवीटी वेरिएंट में रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है।
- एक्सवी वेरिएंट में नया 6.2 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, नेविगेशन के साथ दिया गया है।
- एक्सवी सीवीटी वेरिएंट में नया रियर स्पॉइलर और एक्सवी वेरिएंट में बाहरी शीशों पर टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं।
2018 माइक्रा के वेरिएंट और कीमत
एक्सएल सीवीटी ऑटोमैटिक फैशन एडिशन | 6.19 लाख रूपए |
एक्सएल (ओ) सीवीटी | 6.42 लाख रूपए |
एक्सवी सीवीटी | 7.61 लाख रूपए |
एक्सएल डी (ओ) | 7.21 लाख रूपए |
एक्सवी डी | 7.90 लाख रूपए |
2018 माइक्रा एक्टिव
2018 माइक्रा और माइक्रा एक्टिव में एक जैसे बदलाव हुए हैं।
- इस में भी ड्यूल एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर को स्टैंडर्ड रखा गया है। जबकि एबीएस, ईबीडी और बीए जैसे काम के फीचर को टॉप वेरिएंट एक्सवी तक सीमित रखा गया है।
- टॉप वेरिएंट एक्सवी में 6.2 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम, बाहरी शीशों पर टर्न इंडिकेटर और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है।
- 2018 माइक्रा एक्टिव में रियर पार्किंग कैमरा और रियर स्पॉइलर का अभाव है, ये दोनों फीचर अपडेट माइक्रा में दिए गए हैं।
2018 माइक्रा एक्टिव की कीमत
एक्सएल | 5.03 लाख रूपए |
एक्सएल (ओ) | 5.40 लाख रूपए |
एक्सवी | 5.98 लाख रूपए |
अपडेट माइक्रा और माइक्रा एक्टिव में पुराने मॉडल वाले इंजन दिए गए हैं। 2018 माइक्रा के पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का इंजन लगा है, जो 77 पीएस की पावर और 104 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन सीवीटी गियरबॉक्स से जुड़ा है। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन लगा है, जो 64 पीएस की पावर और 160 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। माइक्रा एक्टिव में भी 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, इसकी पावर 68 पीएस और टॉर्क 104 एनएम है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है।
यह भी पढें :