• English
  • Login / Register

एयरबैग कंट्रोलर में खामी, मारूति ने वापस बुलाई नई स्विफ्ट और डिजायर

संशोधित: जुलाई 25, 2018 07:07 pm | khan mohd. | मारुति स्विफ्ट 2014-2021

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

2018 Maruti Swift

मारूति सुज़ुकी ने नई स्विफ्ट हैचबैक और डिजायर की 1279 यूनिट वापस बुलाई है। कंपनी के अनुसार इनके एयरबैग कंट्रोल यूनिट में खराबी का पता चला है। इन में 566 यूनिट स्विफ्ट हैचबैक की और 713 यूनिट डिजायर सेडान की है। ये सभी कारें 7 मई 2018 से 5 जुलाई 2018 के बीच बनी हैं।

जिन ग्राहकों की कारें इस समस्या से प्रभावित हैं वे अपने नजदीकी मारूति सुज़ुकी डीलरशिप पर जाकर इसे फ्री में सही करवा सकते हैं। जिन लोगों को ये पता नहीं हैं कि उनकी कार में ये समस्या है या नहीं, वे मारूति की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसका पता लगा सकते हैं। कंपनी की वेबसाइट पर आप कार के चेसिस नंबर डालकर इस बारे में जानकारी जुटा सकते हैं।

Maruti Dzire

मारूति ने इससे पहले मई महीने में भी अपनी कारों को वापस बुलाया था। उस दौरान कंपनी ने ब्रेक वेक्यूम हॉज में खराबी के चलते नई स्विफ्ट और बलेनो की 52,686 यूनिट वापस बुलाई थी। इन में 44,982 यूनिट नई स्विफ्ट हैचबैक की थी।

यह भी पढें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your Comment on Maruti स्विफ्ट 2014-2021

Read Full News

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience