एयरबैग कंट्रोलर में खामी, मारूति ने वापस बुलाई नई स्विफ्ट और डिजायर
संशोधित: जुलाई 25, 2018 07:07 pm | khan mohd. | मारुति स्विफ्ट 2014-2021
- 11 Views
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी ने नई स्विफ्ट हैचबैक और डिजायर की 1279 यूनिट वापस बुलाई है। कंपनी के अनुसार इनके एयरबैग कंट्रोल यूनिट में खराबी का पता चला है। इन में 566 यूनिट स्विफ्ट हैचबैक की और 713 यूनिट डिजायर सेडान की है। ये सभी कारें 7 मई 2018 से 5 जुलाई 2018 के बीच बनी हैं।
जिन ग्राहकों की कारें इस समस्या से प्रभावित हैं वे अपने नजदीकी मारूति सुज़ुकी डीलरशिप पर जाकर इसे फ्री में सही करवा सकते हैं। जिन लोगों को ये पता नहीं हैं कि उनकी कार में ये समस्या है या नहीं, वे मारूति की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसका पता लगा सकते हैं। कंपनी की वेबसाइट पर आप कार के चेसिस नंबर डालकर इस बारे में जानकारी जुटा सकते हैं।
मारूति ने इससे पहले मई महीने में भी अपनी कारों को वापस बुलाया था। उस दौरान कंपनी ने ब्रेक वेक्यूम हॉज में खराबी के चलते नई स्विफ्ट और बलेनो की 52,686 यूनिट वापस बुलाई थी। इन में 44,982 यूनिट नई स्विफ्ट हैचबैक की थी।
यह भी पढें :