टेस्टिंग के दौरान दिखी सुज़ुकी स्विफ्ट-2017
प्रकाशित: मई 10, 2016 08:11 pm । arun । मारुति स्विफ्ट 2014-2021
- 16 Views
- Write a कमेंट
नई सुजु़की स्विफ्ट का आना पूरी तरह से तय हो गया है। हाल ही में यूरोप में टेस्टिंग के दौरान स्विफ्ट का यह नया अवतार कैमरे में कैद हुआ है। बदलाव की भनक न लग पाए इसके लिए कार को काफी अच्छी तरह से कवर किया गया था। कुछ महीने पहले ही नई स्विफ्ट की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हुईं थी।
उम्मीद है कि नई स्विफ्ट को अगले साल यूरोप में लॉन्च किया जाएगा। स्विफ्ट भारत की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है। यहां 10 सालों से इसे पसंद किया जा रहा है। ऐसे में कोई शक नहीं कि यूरोप के बाद इसे भारत में उतारा जाएगा और हो सकता है कि बलेनो हैचबैक की तरह भारत ही इसका प्रोडक्शन हब बने और यहां से इसे विदेशी बाजारों में भेजा जाए।
तीसरी जनरेशन की स्विफ्ट के डिजायन की बात करें तो इसमें फ्लोटिंग रूफ, घुमावदार सी पिलर, सी-पिलर के पास लगे पिछले दरवाजों के हैंडल और डे-टाइम रनिंग एलईडी लैंप्स मिलेंगे। माना जा रहा है कि यह सुज़ुकी के नए कम वज़नी प्लेटफॉर्म पर तैयार होगी। इसी पर बलेनो को भी तैयार किया गया है। इस वजह से नई स्विफ्ट कम वजनी लेकिन ज्यादा मजबूत होगी। इंजन की बात करें तो भारत में इसमें 1.2 लीटर का के-10 पेट्रोल इंजन और 1.3 लीटर का डीडीआईएस इंजन दिया जा सकता है। इसके अलावा इसे 1.0लीटर के बूस्टरजेट इंजन के साथ भी उतारा जा सकता है। डीज़ल वर्जन में 1.3 लीटर का डीडीआईएस इंजन आ सकता है। पेट्रोल वर्जन में मौजूदा स्विफ्ट वाला 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आ सकता है। वहीं डीज़ल में अगर कंपनी इसका ऑटोमैटिक वेरिएंट लाती है तो इसमें ऑटोमैटिक डिज़ायर वाली एएमटी यूनिट दी जा सकती है।