Login or Register for best CarDekho experience
Login

नई मर्सिडीज़ ई-क्लास लॉन्च, कीमत 56.15 लाख रूपए से शुरू

संशोधित: फरवरी 28, 2017 01:24 pm | cardekho | मर्सिडीज ई-क्लास 2017-2021

मर्सिडीज़ ने नई ई-क्लास को लॉन्च कर दिया है, यह दो वेरिएंट ई200 (पेट्रोल) और ई350 डी (डीज़ल) में मिलेगी, इनकी कीमत क्रमशः 56.15 लाख रूपए और 69.47 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, मुम्बई) है। यह लम्बे व्हीलबेस वाली ई-क्लास है, अभी तक यह केवल चीन में लेफ्ट हैंड ड्राइव वर्जन में ही उपलब्ध थी। भारत पहला देश है जहां लम्बे व्हीलबेस वाली ई-क्लास राइट हैंड ड्राइव वर्जन में मिलेगी। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज, ऑडी ए6, वोल्वो एस90 और जगुआर की एक्सएफ से है।

नई मर्सिडीज़ ई-क्लास के डिजायन, फीचर और इंजन से जुड़ी जानकारियां कुछ इस तरह हैं...

फीचर लिस्ट

नई ई-क्लास में ज्यादा व्हीलबेस होने की वजह से केबिन में ज्यादा जगह मिलेगी, सेगमेंट की दूसरी कारों की तुलना में इस में पीछे वाले पैसेंजर को ज्यादा लेगरूम और ज्यादा स्पेस मिलेगा। इस में फुल एलईडी हैडलैंप्स, एयर सस्पेंशन (केवल डीज़ल वेरिएंट में) और पीछे की तरफ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीटें दी गई हैं।

डैशबोर्ड के सेंटर में एस-क्लास वाला 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, मनोरंजन के लिए इस में 13 स्पीकर वाला बर्मस्टर का साउंड सिस्टम दिया गया है।

नई मर्सिडीज़ ई-क्लास में पैनारोमिक सनरूफ, मोटराइज्ड सनब्लाइंड, 64 कलर की एम्बिएंट लाइटिंग और स्टीयरिंग व्हील पर टच-सेंसेटिव कंट्रोल्स दिए गए हैं।

इंजन

नई मर्सिडीज़ ई-क्लास को दो वेरिएंट ई200 (पेट्रोल) और ई350 डी (डीज़ल) में उतारा गया है। पेट्रोल वर्जन में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है, यह 187 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है। 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 8.5 सेकंड का समय लगता है।

डीज़ल वर्जन में 3.0 लीटर का वी6 इंजन दिया गया है, यह 262 पीएस की पावर और 620 एनएम टॉर्क देता है। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है। 100 की रफ्तार पाने में इसे 6.6 सेकंड का समय लगता है। दोनों इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, यह पिछले पहियों पर पावर सप्लाई करता है।

डिजायन और कद-काठी

डिजायन के मामले में नई ई-क्लास मर्सिडीज़ की एस-क्लास और सी-क्लास से मिलती-जुलती है। हालांकि, इनकी कद-काठी में काफी अंतर है। नई ई-क्लास का व्हीलबेस 3079 एमएम का है, इस मामले में यह स्टैंडर्ड एस-क्लास और सी-क्लास से आगे है। भारत में अब तक मर्सिडीज़ की सबसे ज्यादा व्हीलबेस वाली कार एस-क्लास थी। नई ई-क्लास की लम्बाई 5065 एमएम और ऊंचाई 1467 एमएम है। यह सेगमेंट में सबसे ज्यादा लंबी और सबसे ज्यादा ऊंची है। चौड़ाई के मामले में यह वोल्वो एस90 से आगे और बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज, जगुआर एक्सएफ और ऑडी ए6 से पीछे है।

इन कलर में मिलेगी नई ई-क्लास

  • ऑब्सिडियन ब्लैक
  • पोलर व्हाइट
  • इरिडियम सिल्वर,
  • सिट्रिन ब्राउन,
  • सेलेनाइट ग्रे

यह भी पढें : मौजूदा मर्सिडीज़ ई-क्लास से कितनी अलग है नई ई-क्लास, जानिये यहां

c
द्वारा प्रकाशित

cardekho

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मर्सिडीज ई-क्लास 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

d
darshan kamani
Feb 28, 2017, 2:27:14 PM

1111111111111111111

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत