2016-टोयोटा इनोवा इंडोनेशिया में हुई लाॅन्च

प्रकाशित: नवंबर 24, 2015 12:07 pm । raunakटोयोटा इनोवा

कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने अपनी सेकेण्ड जनरेशन एमपीवी इनोवा कार को इंडोनेशिया में लाॅन्च किया है।  जिसकी कीमत करीब 13.60 लाख रूपए (282 मिलियन इंडोनेशियाई रूपए) रखी गई है। यह कीमत इनोवा के पेट्रोल बेस वेरिएंट की है, जबकि डीज़ल बेस ट्रिम की शुरूआत करीब 14.95 रूपए से रखी गई है। इस नई अपडेटेड इनोवा को फरवरी, 2016 में आयोजित होने वाले इंडियन एक्सपो में भी उतारा जा सकता है, जबकि इसके अगले साल तक भारत में लाॅन्च होेने की संभावना है।

पावर स्पोसिफिकेशन पर नज़र डालें तो 2016-टोयोटा इनोवा में 2.4-लीटर, 2 जीडी एफटीवी, 4-सिलेण्डर, 16 वाॅल्व डीओएचसी वीएनटी इंटर-कूल्ड इंजन लगा है जो 149 पीएस पावर 3400 आरपीएम पर तथा 342 एनएम टाॅर्क 1200-2800 आरपीएम पर जनरेट करेगा। करेगी। 2393 सीसी की इस पावरट्रैन के साथ 5-स्पीड मेनुअल व 6-स्पीड आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन आॅप्शन भी उपलब्ध होगा।

भारत में नई जनरेशन इनोवा के साथ पेट्रोल इंजन आॅप्शन दिया जा सकता है, जिसे कम मांग के चलते बंद कर दिया गया था, जबकि इनोवा के डीज़ल इंजन से किसी भी तरह की छेड़छाड़ करने की उम्मीद कम ही है।

यह भी पढ़ें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा इनोवा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience