जल्द लाॅन्च होंगे टोयोटा के 5 नए माॅडल, जानना चाहेंगे आप
प्रकाशित: नवंबर 12, 2015 04:25 pm । manish
- 24 Views
- 1 कमेंट्स
- Write a कमेंट
विश्व की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कम्पनी टोयोटा जल्द इंडिया में कई नई कारें लाॅन्च करने वाली है। जल्द ही आने वाले इस माॅडल में टोयोटा इनोवा, वियोस और फॉर्च्यूनर शामिल है। इनमें से टोयोटा इनोवा की जानकारी कुछ समय पहले ही लीक हुई थी जिसमें उसे एक्सटीरियर और स्पेक्स की जानकारी मिली थी, वहीं कंपनी भारत में काफी बड़ी राशि के निवेश का फेसला भी कर चुकी है। तो आइए देर किस बात की, हम बताते है आपको कि टोयोटा की कौनसी कारें है जो जल्द ही देश की सड़कों पर दौड़ती दिखेंगी।
टोयोटा इनोवा
लिस्ट में पहला नाम है अगले जनरेशन की एमपीवी 2016-टोयोटा इनोवा का, जिसका हालही में कंपनी ने आॅफिशियल वीडियो भी दिखाया है। इस वीडियो में ‘कमिंग सून’ (Coming Soon) का टैग भी लगाया गया है। 2016-टोयोटा इनोवा को हालही में लीक हुए इंडोनिशियाई ब्राॅशर के जरिए भी देखा गया था। टोयोटा इनोवा में एमदम नया 2.4-लीटर डीज़ल इंजन दिया जाएगा जो 149 पीएस पावर 3400 आरपीएम पर जनरेट करेगा। इसमें 5-स्पीड मेनुअल तथा 6-स्पीड आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन का आॅप्शन दिया जाएगा जो क्रमशः 343 एनएम टाॅर्क 1200-2800 आरपीएम पर व 360 एनएम टाॅर्क 1200-2600 आरपीएम पर जनरेट करने में सक्षम होंगे।
अधिक पढ़ें : टोयोटा ने दिखाया 2016-इनोवा का आॅफिशियल वीडियो
टोयोटा वियोस
इस लिस्ट में दूसरी नाम है टोयोटा वियोस जो सी-सेगमेंट में एंट्री लेवल सेडान होगी। इसमें टोयोटा इटियोस का 1.5-लीटर पेट्रोल और कोरोला एलटिस का 1.4-लीटर डी-4डी डीज़ल इंजन दिया जाएगा। इसे फरवरी 2016 में आयोजित होने वाले दिल्ली आॅटो में पेश किया जाएगा। कार की कीमत 7.5 लाख से 10 लाख रूपए रहने की संभावना है। आॅटो मार्केट मेें टोयोटा वियोस का सीधा मुकाबला मारूति सियाज़, होण्डा सिटी व हुण्डई वरना से होगा।
टोयोटा रूश
टोयोटो सी-सेगमेंट में अपनी एंट्री लेवल काॅम्पेक्ट एसयूवी कार रूश को लाने की तैयारी में है। इसमें टोयोटा इटियोस का 1.5-लीटर पेट्रोल और कोरोला एलटिस का 1.4-लीटर डी-4डी डीज़ल इंजन दिया जाएगा। इसकी कीमत 8 लाख से 12 लाख रूपए के आसपास रहने की संभावना है।
टोयोटा हियस
टोयोटा पहली बार लग्ज़री कम्यूटर व्हीकल हियस लेकर आ रही है। इसमें ड्राइवर सीट सहित कुल चार रो है, जिसमें 10 पैसेंजर आसानी से बैठ सकते हैं। इंटीरियर कंफर्ट के लिए इस बस में रेक्लिन ऑप्शन, रियर एसी वेंट, यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ 6-स्पीकर आॅडियो सिस्टम दिया गया है। सेफ्टी के लिए इस बस में ड्यूल फ्रंट एयर बैग, एबीएस, रियर पार्किंग कैमरा, रियर विंडो डिफोगर व इल्लुमिनटेड एंटंी सिस्टम दिया गया है। पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हियस में 3.0 टर्बोचार्जड डीज़ल इंजन दिया जाएगा, जो 134बीएचपी की पावर के साथ 300एनएम की टाॅर्क जनरेट करेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि इसे जनवरी 2016 तक लाॅन्च किया जाएगा जिसकी संभावित कीमत 40 लाख से 45 लाख रूपए के करीब होगी।
टोयोटा फॉर्च्यूनर
अब बात करते है टोयोटा के सबसे बड़े लाॅन्च की, जो है टोयोटा की प्रीमियम एसयूवी फॉर्च्यूनर। इसमें 4-सिलेन्डर डायरेक्ट इंजेक्टेड टर्बो डीज़ल इंजन दिया जाएगा। 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स वाली यह मशीन 174बीएचपी की पावर के साथ 450एनएम की टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। उम्मीद है कि अगले साल के अंत तक लाॅन्च किया जाएगा, जिसकी संभावित कीमत 24 लाख से 29 लाख रूपए के बीच रहेगी।
इन्हें भी पढ़ें :
- टोयोटा ने आॅस्ट्रेलिया में लाॅन्च की अपनी नई फॉर्च्यूनर
- टोयोटा लैंड क्रूज़र 200 हुई लाॅन्च, कीमत 1.29 करोड़ रूपए