• English
  • Login / Register

टोयोटा ने जारी किया 2016-इनोवा का वीडियो, दिखाए फीचर्स

प्रकाशित: नवंबर 17, 2015 09:32 am । अभिजीतटोयोटा इनोवा

  • 17 Views
  • 17 कमेंट्स
  • Write a कमेंट

आॅटोमेकर कंपनी टोयोटा ने अपनी इंडोनेशियन डीलरशिप के जरिए एक वीडियो जारी किया है जिसमें प्रीमियम एमपीवी 2016-इनोवा की जानकारी दी है। इस वीडियो में अपग्रेड इनोवा के एक्सटीरियर, इंटीरियर व फीचर्स को दिखाया गया है। वीडियो में दिखाई गई नई इनोवा को पिछले वेरिएंट के मुकाबले एक रिफ्रेश लुक दिया गया है, वहीं एक्सटीरियर में कर्व लाइनों को बखूबी इस्तेमाल हुआ है। वहीं हालही में 2016-इनोवा को स्पाइड कैमरों में भी कैद किया गया है जिसकी खबर हम पहले ही हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित कर चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इनोवा के इस अपग्रेड वर्जन को भारत में फरवरी 2015 में आयोजित होने वाले आॅटो एक्सपो शो में दिखाया जाएगा। टोयोटा की इस पाॅपुलर एमपीवी कार को ब्राॅशर और रोड टेस्टिंग के जरिए दिखाया जा चुका है जिसे 23 नवम्बर 2015 को विश्व स्तर पर उतारे जाने की की संभावना है।

दिखाए गए वीडियोे में टोयोटा इनोवा 2016 के इंटीरियर और एक्सटीरियर को साफ तौर पर देखा जा सकता है। इससे पहले टोयोटा इंडोनेशिया की ओर से एक वीडियो जारी कर इस कार की जानकारी दी गई थी। 2016 इनोवा कार को नया डिजायन दिया गया है। यह डिजायन कोरोला एलटिस और नेक्सट जनरेशन फाॅच्र्यूनर के इंटीरियर और एक्सटीरियर से मिलती जुलती ही है।

2016-टोयोटा इनोवा के एक्सटीरियर पर एक नज़र डाले तो में चारों ओर कर्व लाइनें, ड्यूल बैरल प्रोजेक्टर हैडलैम्पस के साथ एलईडी डीआरएल, बड़ी होरीजोनटल क्राॅम बार ग्रिल, व्हील आर्क के साथ साइड प्रोफाइल में नए अलाॅय व्हील  लगाए गए हैं, वहीं इंटीरियर में नए टचस्क्रीन इंफोनमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट/स्टाॅप, स्मार्ट कीलैस एंट्री के साथ बेहतर स्क्रीन रिसोल्यूशन, नया डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व्हील, एंबीट लाइटिंग, कैप्टन सीट, स्मार्ट स्टोरेज स्पेस और कप होल्डर जैसे कई फीचर्स को शामिल किया गया है।

पावर की बात करें तो इस नई एमपीवी को पहले से अधिक पावरफुल 2.4-लीटर टर्बोचार्जड डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन से सजाया गया है जो 149 बीएचपी पावर और 342 एनएम टाॅर्क जनरेट करेगा। दूसरी ओर, ग्लोबली नेक्सट जनरेशन इनोवा में डीजल इंजन के साथ ही 2.0-लीटर का वीवीटीआई पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें :

अधिक जानने के लिए पढ़ें : टोयोटा इनोवा-2015

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा इनोवा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience