ये हैं एडीएएस फीचर वाली भारत की 10 सबसे सस्ती कार, देखिए पूरी लिस्ट
नई होंडा अमेज से लेकर क्रेटा और सेल्टोस जैसी कॉम्पेक्ट एसयूवी ऑप्शंस तक, यहां देखें पूरी रिपोर्ट
भारत की कारों में आजकल ना केवल छह एयरबैग स्टैंडर्ड दिए जाने लगे हैं, बल्कि गाड़ियों में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी मिलने लगा है जो बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है। यह सिस्टम दुर्घटना से बचने में मदद करता है और क्रैश से बचने के लिए ड्राइवर को आसपास के व्हीकल्स की भी जानकारी देता है।
एडीएएस के तहत ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो हाई-बीम लाइटिंग जैसे कई फीचर मिलते हैं। यहां हमनें एडीएएस फीचर वाली भारत की 10 सबसे सस्ती कार की लिस्ट तैयार की है, जिस पर आप भी डालिए एक नजर:
होंडा अमेज
वेरिएंट : जेडएक्स , कीमत 9.70 लाख रुपये
तीसरी जनरेशन अमेज भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस गाड़ी में ना केवल नए एक्सटीरियर व इंटीरियर अपडेट दिए गए हैं, बल्कि इसमें एडीएएस समेत कई सारे सेफ्टी फीचर भी शामिल किए गए हैं। 2024 अमेज एडीएएस फीचर वाली भारत की सबसे सस्ती कार है। एडीएएस के तहत इसमें लेन-कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिजन अवॉयडेंस, और रोड डिपार्चर मिटिगेशन जैसे फीचर मिलते हैं। रोड डिपार्चर मिटिगेशन फीचर तब एडिशनल स्टीयरिंग सपोर्ट प्रदान करता है जब व्हीकल सड़क से भटकने लगा हो।
2024 होंडा अमेज कार में लेनवॉच कैमरा भी दिया गया है जो बाएं तरफ के इंफोटेनमेंट सिस्टम पर लाइव फीड प्रदान करता है। यह फीचर टाइट पार्किंग स्पॉट या फिर हैवी ट्रैफिक में नेविगेट करने के दौरान सबसे ज्यादा काम आता है।
हुंडई वेन्यू
वेरिएंट: एसएक्स (ओ), कीमत 12.44 लाख रुपये से शुरू
हुंडई की सबकॉम्पेक्ट एसयूवी वेन्यू में लेवल 1 एडीएएस टेक्नोलॉजी दी गई है। वेन्यू में एडीएएस टेक्नोलॉजी केवल एसएक्स (ओ) वेरिएंट के साथ दी गई है। एडीएएस के तहत इसमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट और हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं। इसके अलावा इसमें फॉरवर्ड अवॉयडेंस असिस्ट फीचर भी दिया गया है।
होंडा सिटी
वेरिएंट : वी, कीमत 12.85 लाख रुपये से शुरू
सिटी इस लिस्ट की दूसरी होंडा कार है जिसमें एडीएएस टेक्नोलॉजी दी गई है। इस कार में यह टेक्नोलॉजी बेस मॉडल से ऊपर वाले वी वेरिएंट से मिलनी शुरू होती है। सिटी सेडान में एडीएएस सिस्टम के तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ऑटो हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें कोई आगे वाली कार लेन से बाहर जाने पर ऑडियो विजुअल अलर्ट भी मिलते हैं। इसमें लेनवॉच कैमरा भी दिया गया है जो ओवरटेकिंग के दौरान काम का साबित होता है।
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ
वेरिएंट : एएक्स7एल, कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ भारत की इकलौती सब-4 मीटर एसयूवी कार है, जिसमें लेवल 2 एडीएएस सिस्टम दिया गया है। इसमें एडीएएस टेक्नोलॉजी टॉप वेरिएंट एएक्स7एल के साथ मिलती है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और ट्रैफिक साइन रिकग्निशन जैसे फीचर शामिल हैं। इसके अलावा इसमें लेन-कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग और हाई बीम असिस्ट जैसे अतिरिक्त फीचर भी मिलते हैं।
किआ सोनेट
वेरिएंट : जीटीएक्स प्लस, कीमत 14.72 लाख रुपये
किआ सोनेट में लेवल 1 एडीएएस टेक्नोलॉजी जीटीएक्स+ वेरिएंट और एक्स-लाइन वेरिएंट के साथ दी गई है, जिसके एक्सटीरियर व इंटीरियर पर कई कॉस्मेटिक अपडेट मिलते हैं। सोनेट कार में एडीएएस के तहत फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, फॉरवर्ड कोलिजन अवॉयडेंस असिस्ट, लेन-कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन-कीप असिस्ट और हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं। यह सिस्टम गाड़ी चलाते समय ड्राइवर की थकान का पता लगाता है और आराम करने के लिए अलर्ट भी प्रदान करता है।
होंडा एलिवेट
वेरिएंट : जेडएक्स, कीमत 15.41लाख रुपये से शुरू
होंडा एलिवेट एसयूवी में भी एडीएएस सिस्टम दिया गया है, लेकिन यह सिस्टम केवल इसके टॉप वेरिएंट जेडएक्स के साथ मिलता है। एलिवेट कार में ऑटो हाई बीम, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट, कोलिजन मिटिगेशन सिस्टम और डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम जैसे एडीएएस फीचर दिए गए है।
यह भी पढ़ें : स्कोडा कायलाक vs हुंडई वेन्यू : बेस वेरिएंट कंपेरिजन
हुंडई क्रेटा
वेरिएंट: एसएक्स टेक्नोलॉजी, कीमत 15.98 लाख रुपये से शुरू
फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा में एडीएएस फीचर 2024 के शुरुआत में शामिल किया गया था। इसमें लेवल 2 एडीएएस के तहत ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन अवॉयडेंस, लेन डिपार्चर वार्निंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर शामिल हैं। इसके अलावा इसमें अतिरिक्त फीचर के तौर पर रियर क्रॉस ट्रैफिक कोलिजन असिस्ट भी दिया गया है जो रिवर्स लेते समय गाड़ी को भिड़ने से बचाता है।
हुंडई वरना
वेरिएंट: एसएक्स (ओ) और एसएक्स (ओ) टर्बो, कीमत 16.29 लाख रुपये से शुरू
हुंडई वरना में लेवल 2 एडीएएस टेक्नोलॉजी दो वेरिएंट एसएक्स (ओ) और एसएक्स (ओ) टर्बो के साथ दी गई है। वरना में एडीएएस टेक्नोलॉजी के तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फ्रंट कोलिजन अवॉयडेंस, रियर क्रॉस-ट्रैफिक, ब्लाइंड स्पॉट अवॉयडेंस, और हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं। इसके अलावा इसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर भी दिया गया है, जिसे डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले में इंटीग्रेट किया हुआ है जो तब एक्टिवेट होता है जब टर्न इंडिकेटर ऑन होते हैं।
एमजी एस्टर
वेरिएंट : सैव्वी प्रो, कीमत 17.22 लाख रुपये से शुरू
एमजी एस्टर एसयूवी में लेवल 2 एडीएएस टेक्नोलॉजी सैव्वी प्रो वेरिएंट के साथ मिलती है। यह गाड़ी अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे एडीएएस फीचर के साथ आती है।
टाटा कर्व
वेरिएंट : अकंप्लिश्ड प्लस ए, कीमत 17.50 लाख रुपये से शुरू
टाटा कर्व इस लिस्ट की आखिरी कार है जो लेवल 2 एडीएएस सिस्टम के साथ आती है। इसमें एडीएएस के तहत कई सारे ऑटोनॉमस ड्राइविंग फीचर मिलते हैं, जिनमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ड्राइवर अटेंशन वॉर्निंग और ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन अवॉयडेंस शामिल है।
आप इनमें से एडीएएस फीचर वाली कौनसी कार खरीदना पसंद करेंगे? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।