Login or Register for best CarDekho experience
Login

30 लाख रुपये से कम कीमत वाली इन टॉप 10 इलेक्ट्रिक कार में मिलता है ब्लैक कलर या डार्क एडिशन का विकल्प, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: अप्रैल 28, 2025 02:52 pm । सोनू
105 Views

हालांकि अधिकांश कार के रेगुलर वेरिएंट में ब्लैक कलर दिया गया है, जबकि इनमें से तीन इलेक्ट्रिक गाड़ी के स्पेशल एडिशन में यह कलर ऑप्शन मिलता है

भारत में इन दिनों ब्लैक कार का ट्रेंड चल रहा है। यहां हमनें 30 लाख रुपये से कम कीमत वाली टॉप 10 इलेक्ट्रिक कार की लिस्ट बनाई है जिनके स्टैंडर्ड वेरिएंट या स्पेशल एडिशन में ब्लैक कलर का विकल्प दिया गया है। यहां देखिए इन सभी कार की लिस्ट:

एमजी कॉमेट ईवी ब्लैकस्टॉर्म एडिशन

कीमत:

  • 7.8 लाख रुपये + 2.5 रुपये प्रति किलोमीटर (बैटरी रेंटल स्कीम)

  • 9.81 लाख रुपये (पूरी गाड़ी की कीमत)

एमजी कॉमेट ईवी का एक स्पेशल ब्लैकस्टॉर्म एडिशन पेश किया गया है जो इसके केवल टॉप मॉडल एक्सक्लूसिव पर बेस्ड है। यह स्टारी ब्लैक एक्सटीरियर कलर में उपलब्ध है जिसमें चारों तरफ कुछ रेड असेंट दिए गए हैं। इसकी सीट ब्लैक कलर में है और इन पर रेड स्टिचिंग दी गई है। स्टैंडर्ड एमजी कॉमेट ईवी के मुकाबले में इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर भी दिए गए हैं और इसकी कीमत इससे 30,000 रुपये ज्यादा है।

एमजी विंडसर ईवी

कीमत (एक्सक्लूसिव और एसेंस):

  • 11 लाख रुपये से 12 लाख रुपये + 3.9 रुपये प्रति किलोमीटर (बैटरी रेंटल स्कीम के साथ)

  • 15 लाख रुपये से 16 लाख रुपये (पूरी गाड़ी की कीमत)

एमजी विंडसर ईवी में रेगुलर मॉडल के मिड वेरिएंट एक्सक्लूसिव और टॉप मॉडल एसेंस की तरह स्टारबरस्ट ब्लैक एक्सटीरियर दिया गया है। वर्तमान में यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार में से एक है। यह एक 38 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक में आती है और जल्द ही इसका बड़ा 50 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा।

एमजी जेडएस ईवी

कीमत:

  • 13.99 लाख रुपये से 20.76 लाख रुपये + 4.5 रुपये प्रति किलोमीटर (बैटरी रेंटल स्कीम)

  • 18.98 लाख रुपये से 26.64 लाख रुपये (पूरी कार की कीमत)

एमजी जेडएस ईवी के सभी वेरिएंट्स के साथ स्टारी ब्लैक बॉडीपेंट ऑप्शन स्टैंडर्ड दिया गया है। इसमें सिल्वर रूफ रेल्स, बॉडी क्लेडिंग और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं जो इसे कॉन्ट्रास्ट देती है। इसमें 50.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 461 किलोमीटर है।

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

  • कीमत: 17.99 लाख रुपये से 24.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक भी एबीस ब्लैक कलर ऑप्शन में आती है। क्रेटा ईवी को ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च किया गया था और यह पांच वेरिएंट: एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, स्मार्ट (ओ), प्रीमियम और एक्सीलेंस में उपलब्ध है। इन सभी वेरिएंट में यह ब्लैक कलर दिया गया है।

टाटा नेक्सन ईवी रेड डार्क एडिशन

  • कीमत: 17.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

टाटा नेक्सन ईवी को बीस्पोक रेड डार्क एडिशन में पेश किया गया है जो अच्छे खासे फीचर से लैस है। इसके एक्सटीरियर में कार्बन ब्लैक कलर दिया गया है। केबिन में कदम रखते ही आपको डैशबोर्ड पर ऑल-ब्लैक कलर और सीटों पर रेड अपहोल्स्ट्री नजर आएगी, जो इसे स्पोर्टी लुक देती है। इस स्पेशल एडिशन की कीमत रेगुलर मॉडल से 20,000 रुपये ज्यादा है। यह टॉप मॉडल एम्पावर्ड प्लस पर बेस्ड है जो केवल 45 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक में उपलब्ध है।

टाटा कर्व ईवी डार्क एडिशन

  • कीमत: 22.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

टाटा कर्व ईवी सबसे नई इलेक्ट्रिक कार में से है जिसका स्पेशल डार्क एडिशन लॉन्च हुआ है। यह स्पेशल एडिशन नेक्सन ईवी की तरह कार्बन ब्लैक कलर में आता है। इसके केबिन में भी ओवरऑल थीम के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर दिया गया है। यह टॉप मॉडल एम्पावर्ड प्लस ए में उपलब्ध है और इसकी कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से 25,000 रुपये ज्यादा है।

महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई

  • बीई6 प्राइस: 18.90 लाख रुपये से 26.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

  • एक्सईवी 9ई प्राइस: 21.90 लाख रुपये से 30.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

दोनों महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार: महिंद्रा बीई 6 और महिंद्रा एक्सईवी 9ई स्टैल्थ ब्लैक कलर में आती है। इसमें कार वास्तव में अच्छी लगती है। यह कलर सभी वेरिएंट के साथ स्टैंडर्ड मिलता है। हालांकि बीई 6 का डिजाइन काफी शार्प और आकर्षक है, और एक्सईवी 9ई को हाल ही में एआर रहमान और अनुराग कश्यप जैसी जानी मानी हस्तियों ने खरीदा है।

बीवाईडी एटो 3 और ईमैक्स 7

  • ईमैक्स 7 प्राइस: 26.90 लाख रुपये से 29.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

  • एटो 3 प्राइस: 24.99 लाख रुपये से 33.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

बीवाईडी एटो 3 एसयूवी और बीवाईडी ईमैक्स 7 एमपीवी दोनों कॉसमॉस ब्लैक कलर ऑप्शन में आती है। इस लिस्ट में ईमैक्स 7 एकमात्र 6/7 सीटर एमपीवी कार है जिसे ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वहीं एटो 3 टॉप मॉडल की कीमत 30 लाख रुपये से ज्यादा है और आप कम बजट में इसके लोअर व मिड वेरिएंट में भी यह कलर ऑप्शन चुन सकते हैं।

Share via

एमजी कॉमेट ईवी पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

टाटा कर्व ईवी

4.7129 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

एमजी जेडएस ईवी

4.2126 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

एमजी कॉमेट ईवी

4.3220 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

एमजी विंडसर ईवी

4.788 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

टाटा नेक्सन ईवी

4.4193 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

महिंद्रा बीई 6

4.8403 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

महिंद्रा एक्सईवी 9ई

4.885 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

बीवाईडी एटो 3

4.2104 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

बीवाईडी ईमैक्स 7

4.67 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत