मारुति बलेनो के प्रमुख स्पेसिफिकेशन
इंजन | 1197 सीसी |
पावर | 76.43 - 88.5 बीएचपी |
टॉर्क | 98.5 Nm - 113 Nm |
ट्रांसमिशन | मैनुअल / ऑटोमेटिक |
माइलेज | 22.35 से 22.94 किमी/लीटर |
फ्यूल | पेट्रोल / सीएनजी |
- ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
- android auto/apple carplay
- advanced internet फीचर्स
- इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन
- रियर एसी वेंट
- प्रमुख विशेषताएं
- टॉप फीचर
मारुति बलेनो लेटेस्ट अपडेट
प्राइस: मारुति बलेनो कार की कीमत 6.66 लाख रुपये से 9.83 लाख रुपये के बीच है। बलेनो पेट्रोल की प्राइस 6.66 लाख रुपये से 9.83 लाख रुपये के बीच है, जबकि सीएनजी मॉडल की प्राइस 8.40 लाख रुपये से 9.33 लाख रुपये (सभी एक्स-शोरूम) के बीच है।
वेरिएंट: बलेनो गाड़ी चार वेरिएंट: सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा में उपलब्ध है।
सीटिंग कैपेसिटी: यह 5 सीटर कार है जिसमें पांच व्यक्ति बैठ सकते हैं।
इंजन स्पेसिफिकेशन: इस पांच सीटों वाली कार में 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन को ऑप्शनल रखा गया है।
इसके सीएनजी वेरिएंट्स में भी यही इंजन दिया है लेकिन इसका पावर आउटपुट (77.49पीएस और 98.5एनएम) थोड़ा कम हुआ है। सीएनजी मॉडल में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें आईडल-स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी भी दी गई है।
माइलेज : मारुति बलेनो का एमटी वर्जन 22.35 किलोमीटर प्रति लीटर और एएमटी वर्जन 22.94 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
फीचर्स : इस प्रीमियम हैचबैक कार में सेगमेंट फर्स्ट हेडअप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, रियर एसी वेंट्स, रियर फ़ास्ट चार्जिंग यूएसबी पोर्ट (रेगुलर और टाइप सी) और एलईडी फॉग लैंप्स जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं। इसकी फीचर लिस्ट में नई डिज़ाइन की एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइटें, आर्कमी ट्यून्ड साउंड सिस्टम, रियरव्यू कैमरा, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करने वाला 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस चार्जर और क्रूज़ कंट्रोल फीचर भी शामिल हैं। इसके अलावा इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और कीलैस एंट्री जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
सेफ्टी फीचर्स : पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग्स, ईएसपी और हिल होल्ड असिस्ट मिलते हैं। इसके अलावा इसमें आईएसओफिक्स माउंट, एबीएस के साथ ईबीडी और स्पीड अलर्ट सिस्टम भी दिए गए हैं।
कंपेरिजन: मारुति सुज़ुकी बलेनो का मुकाबला हुंडई आई20, टाटा अल्ट्रोज, टोयोटा ग्लैंजा और सिट्रोएन सी3 से है।
मारुति बलेनो प्राइस
- सभी
- पेट्रोल
- सीएनजी
बलेनो सिग्मा(बेस मॉडल)1197 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 22.35 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹6.70 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
टॉप सेलिंग बलेनो डेल्टा1197 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 22.35 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹7.54 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
बलेनो डेल्टा एएमटी1197 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 22.94 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹8.04 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
टॉप सेलिंग बलेनो डेल्टा सीएनजी1197 सीसी, मैनुअल, सीएनजी, 30.61 किलोमीटर/ किलोग्राम1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹8.44 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
बलेनो जेटा1197 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 22.35 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹8.47 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें |
बलेनो जेटा एएमटी1197 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 22.94 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹8.97 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
बलेनो जेटा सीएनजी1197 सीसी, मैनुअल, सीएनजी, 30.61 किलोमीटर/ किलोग्राम1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹9.37 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
बलेनो अल्फा1197 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 22.35 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹9.42 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
बलेनो अल्फा एएमटी(टॉप मॉडल)1197 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 22.94 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹9.92 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें |
मारुति बलेनो रिव्यू
Overview
अपने प्रीमियम लुक्स, स्पेशियस केबिन और फन टू ड्राइव एक्सपीरियंस जैसी खासियतों की वजह से मारुति बलेनो आज अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। मगर क्या ये आपकी फैमिली के हिसाब से बैठती है फिट? क्या कुछ मिलता है इस कार में और क्या कुछ मिल सकता था बेहतर? ये जानेंगे आप इस रिव्यू में:
एक्सटीरियर
बलेनो का डिजाइन काफी खूबसूरत नजर आता है और इसके फ्रंट में मिडियम साइज की ग्रिल, स्लीक एलईडी हेडलाइट्स के साथ नेक्सा की सिग्नेचर ट्राय एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और नीट क्रोम एलिमेंट्स दिए गए हैं, जिससे इसे एक प्रीमियम अपील मिल रही है।
ये बात इसके साइड प्रोफाइल के लिए लागू नहीं होती है और हमारा ये मतलब नहीं है कि ये यहां से अच्छी नही लगती है। हमारा मानना है कि इसका साइड लुक काफी सिंपल है जहां बिना मतलब के कट्स और कर्व्स का इस्तेमाल नहीं किया गया है, जिससे इस हैचबैक को काफी सोबर लुक मिल रहा है। राइडिंग के लिए इसमें 16 इंच के ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
इसके बैक प्रोफाइल की बात करें तो यहां से भी ये काफी प्रीमियम नजर आती है। पीछे की तरफ इसमें यू शेप्ड टेललैंप्स दिए गए हैं जिनमें भी फ्रंट की तरह ट्राय एलईडी एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है। इस हैचबैक में रियर स्पॉयलर और डिजाइन को एक कंप्लीट लुक देने के लिए ज्यादा क्रोम एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है।
इंटीरियर
जैसे ही आप बलेनो के केबिन में एंट्री लेंगे तो आपको इसमें ब्लैक और ब्लू कलर की केबिन थीम नजर आएगी जो एक्सटीरियर ब्लू शेड से काफी मैच करती है। बाहर की ही तरह इसके अंदर का लुक भी काफी प्रीमियम नजर आता है जो आपको डैशबोर्ड देखकर ही समझ आ जाएगा। इसके डैशबोर्ड को लेयर्ड डिजाइन दी गई है जिसमें सिल्वर एलिमेंट्स का भी इस्तेमाल किया गया है।
इसके अलावा केबिन में ब्लैक और सिल्वर फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है जो केबिन के कलर से काफी मैच करता है।
मगर केवल लुक्स के दम पर केबिन को प्रीमियम नहीं ठहराया जा सकता है ,बल्कि ये प्रीमियम फील भी देना चाहिए जिसके लिए मारुति ने अपनी ओर से मेहनत की है। इसमें अच्छी क्वालिटी के प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है जो छूने पर अच्छा फील देता है। इसके डोर के आर्मरेस्ट पर लैदर पैडिंग की गई है, जिससे ज्यादा कंफर्ट मिलता है। वहीं स्टीयरिंग और सेंटर कंसोल में दिए गए बटन भी अच्छे से दबते हैं और आपको किसी अपमार्केट कार मेंं बैठे होने जैसी फीलिंग देते हैं।
फ्रंट सीट स्पेस
इन सीटों पर आपको कंफर्ट कुशनिंग मिलेगी और आपको यहां स्पेस को लेकर भी कोई शिकायत नहीं रहेगी। जैसे ही आप कार के अंदर दाखिल होंगे तो आपको सीटों पर अच्छा हेडरूम, लेगरूम और अच्छा अंडर थाई सपोर्ट मिल जाएगा। एक औसत साइज के वयस्क को यहां बैठने में कोई तकलीफ नहीं होगी।
क्या प्रैक्टिकल है इसका केबिन?
हां, बलेनो का केबिन काफी हद तक प्रैक्टिकल नजर आता है। इसके सभी चार दरवाजों पर 1 लीटर तक की बोतल रखने के लिए बॉटल होल्डर्स दिए गए हैं और आप इनमें छोटे मोटे सामान भी रख सकते हैं। सन वाइज़र में कुछ डॉक्यूमेंट्स या टोल रिसिप्ट को लगाने के लिए एक क्लिप दी गई है, और सेंटर कंसोल में फ्रंट पैसेंजर्स के लिए कप होल्डर दिए गए हैं।
इसके सेंटर कंसोल में भी आपको काफी स्पेस मिल जाएगा। दो कपहोल्डर्स के आगे आपको फोन या चाबी रखने के लिए ट्रे दी गई है और सेंटर आर्मरेस्ट के अंदर भी अच्छा खासा स्पेस दिया गया है। इसके अलावा ड्राइवर डोर की तरफ स्टीयरिंग व्हील के पास भी एक छोटी सी ट्रे दी गई है, जहां आप अपना वॉलेट रख सकते हैं और इसके ग्लवबॉक्स का साइज भी अच्छा है।
रियर सीट पर बैठने वालों के लिए इस कार में सीट बैक पॉकेट्स दिए गए हैं, मगर यहां फोन रखने के लिए कोई डेडिकेटेड स्लॉट नहीं दिया गया है और रियर पैसेंजर्स के लिए सेंटर आर्मरेस्ट भी नहीं दिया गया है जो कि इसकी प्राइस को देखते हुए और सेगमेंट की दूसरी कारों को देखते हुए दिया जाना चाहिए था।
रियर में दिया गया है काफी स्पेस
इसमें आगे की तरफ तरह पीछे भी काफी अच्छा स्पेस दिया गया है। पीछे बैठने वाले पैसेंजर्स को यहां अच्छा खासा हेडरूम, लेगरूम और नीरूम स्पेस मिल जाएगा और फ्रंट की तरह अच्छा अंडरथाई सपोर्ट भी मिलेगा। इसकी रियर सीट की कुशनिंग भी काफी अच्छी है और यहां बैठकर काफी कंफर्ट महसूस होता है।
इसकी रियर सीट पर तीन औसत साइज के वयस्क पैसेंजर आराम से बैठ सकते हैं और सभी पैसेंजर्स को शोल्डर रूम भी मिल जाएगा। मगर इसमें बीच में बैठने वाले मिडिल पैसेंजर को बाकी दोनों पैसेंजर्स के मुकाबले वो कंफर्ट नहीं मिलता है। इसमें मिडिल पैसेंजर को थोड़ा सीधा बैठना पड़ता है जो कि काफी लोगों को पसंद नहीं होता है। मगर कुल मिलाकर बलेनो में आपको कंफर्टेबल एक्सपीरियंस मिल जाएगा।
फीचर और सेफ्टी
बलेनो में प्रीमियमनैस बढ़ाने का श्रेय इसकी फीचर लिस्ट को भी दिया जाता है। इस हैचबैक में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसकी स्क्रीन काफी रिस्पॉन्सिव है और इस्तेमाल करने में भी आसान है और एंड्रॉयड ऑटो तो बिना अटके हुए काम करता है।
बलेनो हैचबैक कार में सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है जो आपको साफ साफ इंफॉर्मेशन देती है और इसमें हेड्स अप डिस्प्ले भी दिया गया है। इन सबके अलावा इस कार में क्रूज कंट्रोल और रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
बलेनो कार में सेफ्टी फीचर की भी कोई कमी नहीं है। इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल होल्ड असिस्ट, सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रियर पार्किंग सेंसर और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
मगर सेफ्टी फीचर्स होने से ही सबकुछ नहीं होता है। बलेनो का अभी क्रैश टेस्ट नहीं किया गया है और इसे सुजुकी के हार्टएक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिसके पिछले नतीजे कुछ अच्छे नहीं रहे हैं। ऐसे में बलेनो एक सेफ कार है या नहीं ये क्रैश टेस्ट के नतीजे सामने आने के बाद ही साबित हो पाएगा।
बूट स्पेस
ऑन पेपर्स तो बलेनो हैचबैक में 318 लीटर का बूट स्पेस बताया गया है जो सेगमेंट में तो ज्यादा नहीं है, मगर इंटरसिटी ट्रिप के लिए इतना काफी है। इसके बूट में आप चार बैग रख सकते हैं और इसके बाद भी लैपटॉप बैग या कोई छोटा बैग रखने के लिए जगह आराम से बनाई जा सकती है। चूंकि बलेनो का बूट लिप हाई है, ऐसे में आपको लगेज रखते वक्त थोड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।
यदि आपके पास अब भी सामान बच गया है तो आप इसकी रियर सीट्स को फोल्ड भी कर सकते हैं और इस स्पेस में आप कुछ एक्सट्रा लगेज भी डाल सकते हैं।
परफॉरमेंस
बलेनो की सभी डीटेल्स पर बात करने के बाद अब बारी आती है इसकी परफॉर्मेंस की। बता दें कि इस हैचबैक कार में मारुति का 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो काफी रिफाइंड और रिस्पॉन्सिव है। इस इंजन के साथ कंपनी ने सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन भी दिया है।
बलेनो एक फन टू ड्राइव कार है, मगर ये बात सिर्फ इसके मैनुअल मॉडल पर ही लागू होती है। हमनें इसके एएमटी मॉडल को ड्राइव करके देखा है जिसमें हमें उतना मजा नहीं आया। बलेनो कार का इंजन काफी रिफाइंड है जिसका पावर आउटपुट भी सेगमेंट में काफी अच्छा है, मगर इस पावर का मजा आप एएमटी वर्जन में नहीं उठा पाते हैं।
हमें गलत ना समझें मगर ये बलेनो एएमटी रोजाना सिटी में ड्राइव करने के लिहाज से काफी अच्छी है और आपको ओवरटेकिंग के दौरान ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है, फिर बात चाहे सिटी की हो या हाईवे की आप आसानी से इसे ड्राइव कर सकते हैं। मगर इसके गियर शिफ्ट्स काफी स्लो है और आपको खासतौर पर ओवरटेकिंग करते हुए या चढ़ाई चढ़ते हुए यह चीज महसूस भी होगी। इस सेगमेंट की कार में एएमटी की मौजूदगी का कोई तुक नहीं बनता है, जबकि इसी सेगमेंट की दूसरी कारों में डीसीटी गियरबॉक्स दिया जा रहा है जो कि स्मूद ड्राइविंग एक्सपीरियंस देता है।
यदि आप चाहते हैं कि आपके हाथों में ही पूरा कंट्रोल हो, तो एएमटी के रहते आप इसे मैनुअल मोड पर भी डाल सकते है।
राइड और हैंडलिंग
बलेनो की राइड क्वालिटी काफी स्मूद है। खराब सड़कों, गड्ढों या ओवर स्पीड बंप्स पर से होकर गुजरते हुए आपको बलेनो काफी कंफर्टेबल लगेगी। बैलेंस सस्पेंशन सेटअप होने की वजह से केबिन में गड्ढों या फिर किसी तरह के उछाल के वक्त आपको मूवमेंट महसूस नहीं होगा। वहीं इसमें साइड टू साइड बॉडी मूवमेंट भी नजर नहीं आता है।
बलेनो की हैंडलिंग भी काफी स्मूद है। सिटी में ड्राइव करते वक्त ये हैचबैक काफी स्टेबल रहती है और यही बात हाईवे पर भी नजर आती है। बलेनो ड्राइव करते वक्त आपको काफी कॉन्फिडेंट ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है जिसे आप यकीनन एंजॉय करेंगे।
निष्कर्ष
निष्कर्ष
अब आते हैं प्रमुख सवाल पर: क्या आपको बलेनो कार लेनी चाहिए कि नहीं? तो बता दें कि बलेनो में इस कीमत पर वो सब चीजें आपको मिल जाएगी जो होनी चाहिए। आपको इसमें अच्छे लुक्स, फीचर्स और प्रीमियम केबिन एक्सपीरियंस मिल जाएगा, मगर सेफ्टी के मामले में ये थोड़ी पीछे रह जाती है।
सिटी और हाईवे दोनों ही जगहों पर आप कंफर्ट के साथ इस कार को ड्राइव कर सकते हैं और आपको इसमें पावरफुल और मजे करने वाला ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलेगा। यदि आप एक सही कीमत वाली एक ऐसी कार ढूंढ रहे हैं जो आपको पूरा पैकेज दे तो बलेनो में वो चीज आपको मिल जाएगी।
मारुति बलेनो की खूबियां और खामियां
- पसंद की जाने वाली चीज़े
- नापसंद की जानें वाली चीज़ें
- स्पेशियस इंटीरियर
- बाहर और अंदर से काफी अच्छी है इसकी बनावट। फिटमैंट क्वालिटी भी अब हो गई है काफी प्रीमियम
- अच्छे खासे फीचर्स दिए गए हैं इसमें
- काफी रिफाइंड है इसका पेट्रोल इंजन जो देता है फन टू ड्राइव एक्सपीरियंस
- खराब सड़कों पर भी मिलती है कंफर्टेबल राइड क्वालिटी
- एएमटी अच्छा है इसका मगर सीवीटी/डीसीटी जैसी नहीं देता सहूलियत
- सीटों की कुशनिंग काफी सॉफ्ट है इसकी मगर लॉन्ग के दौरान ड्राइव्स देती है समस्या
- काफी उंची है इसकी बूट लोडिंग लिप
- स्पोर्टी कार नहीं है ये
मारुति बलेनो कंपेरिजन
मारुति बलेनो Rs.6.70 - 9.92 लाख* | मारुति फ्रॉन्क्स Rs.7.52 - 13.04 लाख* | टोयोटा ग्लैंजा Rs.6.90 - 10 लाख* | मारुति स्विफ्ट Rs.6.49 - 9.64 लाख* | मारुति डिजायर Rs.6.84 - 10.19 लाख* | हुंडई आई20 Rs.7.04 - 11.25 लाख* | टाटा पंच Rs.6 - 10.32 लाख* | टाटा अल्ट्रोज़ Rs.6.65 - 11.30 लाख* |
Rating607 रिव्यूज | Rating599 रिव्यूज | Rating254 रिव्यूज | Rating369 रिव्यूज | Rating415 रिव्यूज | Rating125 रिव्यूज | Rating1.4K रिव्यूज | Rating1.4K रिव्यूज |
Transmissionमैनुअल / ऑटोमेटिक | Transmissionमैनुअल / ऑटोमेटिक | Transmissionमैनुअल / ऑटोमेटिक | Transmissionमैनुअल / ऑटोमेटिक | Transmissionमैनुअल / ऑटोमेटिक | Transmissionऑटोमेटिक / मैनुअल | Transmissionमैनुअल / ऑटोमेटिक | Transmissionमैनुअल / ऑटोमेटिक |
Engine1197 cc | Engine998 cc - 1197 cc | Engine1197 cc | Engine1197 cc | Engine1197 cc | Engine1197 cc | Engine1199 cc | Engine1199 cc - 1497 cc |
Fuel Typeपेट्रोल / सीएनजी | Fuel Typeपेट्रोल / सीएनजी | Fuel Typeपेट्रोल / सीएनजी | Fuel Typeपेट्रोल / सीएनजी | Fuel Typeपेट्रोल / सीएनजी | Fuel Typeपेट्रोल | Fuel Typeपेट्रोल / सीएनजी | Fuel Typeडीजल / पेट्रोल / सीएनजी |
Power76.43 - 88.5 बीएचपी | Power76.43 - 98.69 बीएचपी | Power76.43 - 88.5 बीएचपी | Power68.8 - 80.46 बीएचपी | Power69 - 80 बीएचपी | Power82 - 87 बीएचपी | Power72 - 87 बीएचपी | Power72.49 - 88.76 बीएचपी |
Mileage22.35 से 22.94 किमी/लीटर | Mileage20.01 से 22.89 किमी/लीटर | Mileage22.35 से 22.94 किमी/लीटर | Mileage24.8 से 25.75 किमी/लीटर | Mileage24.79 से 25.71 किमी/लीटर | Mileage16 से 20 किमी/लीटर | Mileage18.8 से 20.09 किमी/लीटर | Mileage23.64 किमी/लीटर |
Boot Space318 Litres | Boot Space308 Litres | Boot Space- | Boot Space265 Litres | Boot Space- | Boot Space- | Boot Space366 Litres | Boot Space- |
Airbags2-6 | Airbags2-6 | Airbags2-6 | Airbags6 | Airbags6 | Airbags6 | Airbags2 | Airbags2-6 |
Currently Viewing | बलेनो vs फ्रॉन्क्स | बलेनो vs ग्लैंजा | बलेनो vs स्विफ्ट | बलेनो vs डिजायर | बलेनो vs आई20 | बलेनो vs पंच | बलेनो vs अल्ट्रोज़ |
मारुति बलेनो न्यूज
- नई न्यूज़
- आर्टिकल्स जरूर पढ़ें
इस सेगमेंट के कई मॉडल्स की मासिक बिक्री में गिरावट देखी गई है और पूरे सेगमेंट की बिक्री में 5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
टेबल में लिस्ट की गई 6 कारों में से केवल मारुति बलेनो ज्यादातर टॉप शहरों में तुरंत घर लाई जा सकती है
इस लिस्ट की बाकी कारों के मुकाबले मारुति की प्रीमियम हैचबैक कार पर सबसे कम वेटिंग पीरियड चल रहा है
एसयूवी कारों के वर्चस्व वाले बाजार में मारुति की हैचबैक कार टॉप पर रही, इसके बाद क्रेटा और पंच ने अपनी जगह बनाई
इन हैचबैक कार के स्पेशल व लिमिटेड एडिशन में केवल कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं और इनके साथ कई एसेसरी पैक्स भी मिल रहे हैं
<p>अपने प्रीमियम लुक्स, स्पेशियस केबिन और फन टू ड्राइव एक्सपीरियंस जैसी खासियतों की वजह से मारुति बलेनो आज अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है।</p>
मारुति बलेनो यूज़र रिव्यू
- All (607)
- Looks (180)
- Comfort (277)
- Mileage (222)
- Engine (77)
- Interior (71)
- Space (75)
- Price (87)
- और...
- नई
- उपयोगी
- Critical
- Comfortable Car
Comfortable car and good milege and speed fast And its a familier car and it should me taken for long drive and long tour and the mileage is very good in high way and its a very smooth drive and its a good car with lower maintenance rate benifit for family and friends for long drive and and long tourऔर देखें
- बलेनो The Beast
Amazing car since I am driving this , I had not faced any issue , milage of this car is amazing, comforts are best , steering control awesome 👍, smooth gear shifting, best pickup, affordable price, off roading also good , boot space fantastic 👍?? , best car I have driven in my life , cars inbuilt speakers are too good 👍👍...और देखें
- Cars For Middle Class :Baleno
By design and price its amazing for middle class people . It feature like 360 is amazing for new drivers.compact and also available in cng varient. In cities there are more noise and its music feature is 👍 awesome . Its colour is also glossy and shiny in every varient like alpha delta zeta and sigmaऔर देखें
- बलेनो The Boss
Nice Car - For City & Overall Drive Great Choice Go With Baleno. maintainance cost is low Most demanding car in the country Buy back great prices. Nice Car - For City & Overall Drive Great Choice Go With Baleno. maintainance cost is low Most demanding car in the country Buy back great prices. Thank you Baleno.और देखें
- बलेनो Review At A Glance
It's a very nice car comes with really premium features and specification, I am driving this car for almost 8 months, had a great drive experience. I'll consider the Change of back and headlight, it's really awesome, it comes with a lot of features like premium touch screen infotainment, heads up display, armrest, stylish alloy wheels, stylish front grill, seats are really comfortable, overall performance is just awesome. Now it has very good safety features also with six airbags... But I will be very much happy if Maruti Suzuki will add sunroof in this car..और देखें
मारुति बलेनो माइलेज
पेट्रोल मॉडल का माइलेज 22.35 किमी/लीटर से 22.94 किमी/लीटर मैनुअल/ऑटोमैटिक के साथ के बीच है। सीएनजी मॉडल का माइलेज 30.61 किलोमीटर/ किलोग्राम है।
फ्यूल टाइप | ट्रांसमिशन | एआरएआई माइलेज |
---|---|---|
पेट्रोल | ऑटोमेटिक | 22.94 किमी/लीटर |
पेट्रोल | मैनुअल | 22.35 किमी/लीटर |
सीएनजी | मैनुअल | 30.61 किलोमीटर/ किलोग्राम |
मारुति बलेनो कलर
मारुति बलेनो फोटो
हमारे पास मारुति बलेनो की 29 फोटो हैं, बलेनो की फोटो गैलरी देखें जिसमें हैचबैक कार का एक्सटीरियर, इंटीरियर और 360 डिग्री व्यू शामिल है।
मारुति बलेनो वर्चुअल एक्सपीरियंस
मारुति बलेनो इंटीरियर
मारुति बलेनो एक्सटीरियर
<cityname> में पुरानी मारुति बलेनो कार
भारत में बलेनो की कीमत
अपना प्रश्न पूछें और 48 घंटों के भीतर जवाब पाएं।
मारुति बलेनो प्रश्न और उत्तर
- अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
- हाल ही में पूछे गए सवाल
फ्यूल टाइप | ट्रांसमिशन |
---|---|
Petrol | मैनुअल |
Petrol | मैनुअल |
Petrol | ऑटोमेटिक |
Petrol | मैनुअल |
Petrol | ऑटोमेटिक |
Petrol | मैनुअल |
Petrol | ऑटोमेटिक |
CNG | मैनुअल |
CNG | मैनुअल |
A ) The Maruti Baleno (88.5 bhp, 22.94 kmpl) offers premium features, while the Swif...और देखें
A ) The Maruti Baleno Sigma variant features 2 airbags.
A ) The Baleno mileage is 22.35 kmpl to 30.61 km/kg. The Automatic Petrol variant ha...और देखें
A ) For this, we'd suggest you please visit the nearest authorized service centre as...और देखें
A ) The seating capacity of Maruti Baleno is 5 seater.