फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई की बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च
प्रकाशित: मई 05, 2025 11:39 am । सोनू
- Write a कमेंट
इसे महीने के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी डिलीवरी जून 2025 से मिल सकती है
अगर आपकी नजर अपकमिंग 2025 फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई पर है तो हमारे पास आपके लिए अच्छी खबर है। जर्मन कार कंपनी ने इस हॉट हैचबैक कार की आधिकारिक तौर पर बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। भारत में इसे मई के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है और इसकी डिलीवरी जून 2025 से मिल सकती है।
अगर आप वास्तव में फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई को लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको इसे जल्दी से बुक करने की सलाह देंगे, क्योंकि इसकी केवल सीमित यूनिट ही उपलब्ध होंगी। फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई को भारत में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा।
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआईः इसमें क्या खास है?
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई में 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 265 पीएस की पावर और 370 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो आगे वाले पहियों पर पावर सप्लाई करता है। यह 5.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। स्टैंडर्ड गोल्फ के मुकाबले इसमें मजबूत सस्पेंशन सेटअप दिए गए हैं, जबकि स्टीयरिंग रेक ज्यादा फास्ट है। बेहतर स्टॉपिंग पावर के लिए ब्रेक को भी अपग्रेड किया गया है।
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआईः एक्सटीरियर डिजाइन
गोल्फ जीटीआई में आगे की तरफ पतली ग्लोसी ब्लैक पियानो ग्रिल दी गई है जिस पर रेड डिटेलिंग के साथ एक जीटीआई बैजिंग दी गई है। इसकी दोनों हेडलाइट एक पतली एलईडी लाइट बार से आपस में कनेक्ट है, जो खासकर रात में बहुत अच्छी लगती है। बंपर में हनीकॉम्ब पेटर्न दिया गया है और इसके दोनों साइड एक्स शेप फॉग लैंप्स दिए गए हैं।
साइड से गोल्फ जीटीआई स्टैंडर्ड गोल्फ से कम स्पोर्टी है। इसमें 18-इंच 5-स्पोक अलॉय व्हील और रेड ब्रेक क्लिपर्स दिए गए हैं जो इसे अच्छा कॉन्ट्रास्ट दे रहे हैं। इसके आगे वाले दरवाजे पर एक जीटीआई बैजिंग भी दी गई है जिससे यह पता चलता है कि आप एक स्पेशल हॉटबैक कार चला रहे हैं। पीछे की तरफ इसमें रैप-अराउंड एलईडी टेल लैंप्स और पीछे वाले बंपर पर ड्यूल एग्जॉस्ट आउटलेट दिया गया है जो इसके लुक को कंप्लिट बनाते हैं।
यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन टाइगन और वर्टस के पीछे वाले सीटबेल्ट में मिली खराबी, कंपनी ने वापस बुलाई 21,000 से ज्यादा गाड़ियां
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआईः केबिन और फीचर
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई के केबिन में ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड के साथ कॉन्ट्रास्ट रेड हाइलाइट्स दिए गए हैं जो इसे अलग दिखाते हैं। डैशबोर्ड पर एक बड़ा 12.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिससे कार के ज्यादातर फीचर एक्सेस किए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और इसके पीछे एक 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है।
स्पोर्ट फ्रंट सीटों पर बोल्ड जीटीआई ब्रांडिंग और टार्टन अपहोल्ट्री दी गई है जो सभी फोक्सवैगन जीटीआई कार का ट्रेडमार्क टच है।
2025 गोल्फ जीटीआई की फीचर लिस्ट में ऊपर बताई स्क्रीन के अलावा वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 7-स्पीकर साउंड सिस्टम, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 30-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर, एक पैनोरमिक सनरूफ और चेटजीपीटी एआई असिस्टेंट शामिल है।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन कीपिंग असिस्ट जैसे फंक्शन मिलते हैं।
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआईः संभावित प्राइस और कंपेरिजन
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई को भारत में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा, इसका मतलब ये है कि यह कार सस्ती नहीं होगी। इसकी कीमत करीब 52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला मिनी कूपर एस और अपकमिंग स्कोडा ऑक्टाविया आरएस से रहेगा।