टोयोटा रुमियन एमपीवी की इंवेंट्री डीलरशिप्स पर पहुंचना हुई शुरू, 8 सितंबर से शुरू होगी डिलीवरी
टोयोटा ने हाल ही में नई रुमियन एमपीवी को भारत में लॉन्च किया है और इसकी इंवेंट्री कुछ डीलरशिप्स पर पहुंचना भी शुरू हो चुकी है। तस्वीर में नजर आ रहा मॉडल इस कार का टॉप वी वेरिएंट है जिसमें अलॉय व्हील्स और ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप्स दिए गए हैं। नई टोयोटा रुमियन एमपीवी की बुकिंग शुरू की जा चुकी है और कस्टमर्स को इसकी डिलीवरी 8 सितंबर से दी जानी शुरू होगी।
मारुति अर्टिगा के रीबैज्ड वर्जन रूमियन टोयोटा और सुजुकी की पार्टनरशिप के तहत तैयार किया गया चौथा प्रोडक्ट है। हालांकि इसके फ्रंट का लुक थोड़ा अलग है और इसमें अलग तरह के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं ताकि ये मारुति अर्टिगा से थोड़ी अलग दिखाई दे सके। इसका इंटीरियर लेआउट भी लगभग समान है मगर इसमें नई ड्युअल टोन सीट फैब्रिक और डैशबोर्ड पर थोड़े दूसरे किस्म की वुडन ट्रिम दी गई है।
रुमियन एमपीवी कार में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी, इंजन पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, और प्रोजेक्टर हेडलैंप्स शामिल हैं।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें चार एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, रियर पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।
रुमियन एमपीवी में अर्टिगा वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (103 पीएस/137 एनएम) दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। इसके सीएनजी वर्जन में लगा इंजन 88 पीएस की पावर और 121.5 एनएम का टॉर्क देता है और इसकी फ्यूल एफिशिएंसी 26.11 किलोमीटर प्रति लीटर बताई गई है।
टोयोटा रुमियन कार की कीमत 10.29 लाख रुपये से लेकर 13.68 लाख रुपये एक्सशोरूम के बीच है। टोयोटा रुमियन कार का सीधा मुकाबला मारुति अर्टिगा से है। इसे किया कैरेंस, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और महिंद्रा मराजो के विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।