सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की बुकिंग 15 सितंबर से होगी शुरू
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी से अप्रैल 2023 में पर्दा उठा था। भारत में इस गाड़ी को अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा। अगर आप इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो इसे 15 सितंबर से बुक करवा सकते हैं। सी3 एयरक्रॉस में क्या कुछ मिलेगा खास, जानेंगे आगेः
डिजाइन
सी3 एयरक्रॉस सी3 हैचबैक का एक्सटेंडेड वर्जन लग रही है। आगे से यह इसी जैसा अपराइड स्टाइल लिए हुए है जिसमें हेडलाइटों के बीच में स्लीक एलईडी डीआरएल दी गई है। इसमें स्किड प्लेट के साथ पतला बंपर, दोनों दरवाजों पर क्लेडिंग, पीछे की तरफ सी-शेप्ड टेललाइट के साथ मस्क्यूलर लेआउट और बड़ा बंपर दिया गया है।
इसका केबिन कुछ अपडेट को छोड़कर सी3 कार से मिलता-जुलता है। केबिन में ब्लैक और बैज कलर थीम दिया गया है, जबकि एसी वेंट्स और डैशबोर्ड लेआउट हैचबैक मॉडल जैसा ही है।
फीचर और सेफ्टी
सी3 एयरक्रॉस में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रूफ माउंटेड रियर एसी वेंट्स के साथ मैनुअल क्लाइमेट कंट्रोल, और पांच फास्ट चार्जिंग पॉइंट जैसे फीचर मिलेंगे।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए जाएंगे।
इंजन
सी3 एयरक्रॉस में केवल 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसका पावर आउटपुट 110पीएस और 190एनएम होगा। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। इसका सर्टिफाइड माइलेज 18.5 किलोमीटर प्रति लीटर होगा। सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी में लॉन्च के वक्त ऑटोमेटिक गियरबॉक्स नहीं मिलेगा, हालांकि यह ट्रांसमिशन ऑप्शन कंपनी इसमें बाद में शामिल करेगी।
प्राइस और कंपेरिजन
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉक्स को भारत में अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर और होंडा एलिवेट से होगा।