• English
  • Login / Register

इस महीने खरीदें होंडा की कार, चल रही है ऑफर्स की बहार

प्रकाशित: फरवरी 17, 2020 09:12 pm । सोनूहोंडा सीआर-वी

  • 3.3K Views
  • Write a कमेंट

Wish To Buy A Honda Car? Check Out This Month’s Offers To Pick The Right One!

होंडा इंडिया ने नए साल पर अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर्स की पेशकश की थी। अब फरवरी में भी कंपनी ने इस ऑफर्स को बरकरार रखा है। इच्छुक ग्राहक इस ऑफर्स का फायदा 29 फरवरी 2020 तक ले सकते हैं। होंडा की किस कार पर कितना फायदा मिल रहा है, ये जानेंगे यहां:-

होंडा अमेज

Honda Amaze

ऑफर्स

एस एडिशन को छोड़कर बीएस4 अमेज के सभी वेरिएंट (2019 मॉडल)

एस एडिशन को छोड़कर बीएस4 अमेज के सभी वेरिएंट (2020 मॉडल)

बीएस4 अमेज एस एडिशन- वीएक्स एमटी/सीवीटी (2019 मॉडल)

बीएस6 अमेज पेट्रोल (2020 मॉडल)

एक्सटेंडेड वारंटी (चौथे व पांचवे साल)

12,000 रुपये

12,000 रुपये

-

12,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

30,000 रुपये

20,000 रुपये

30,000 रुपये

20,000 रुपये

तीन साल होंडा केयर मेंटेनेंस प्रोग्राम

(बिना एक्सचेंज पर)

16,000 रुपये

8,000 रुपये (50%)

16,000 रुपये

8,000 रुपये (50%)

  • अमेज सेडान पर कंपनी कुल 42,000 रुपये तक के फायदे दे रही है। 
  • एक्सचेंज ऑफर उसी समय मान्य होगा जब ग्राहक अपनी पुरानी कार को एक्सचेंज कर नई अमेज लेते हैं। 
  • अगर आप पुरानी कार नहीं बेचते हैं तो कंपनी आपको तीन साल के होंडा केयर मेंटेनेंस पैकेज के साथ एक्सटेंडेंड वारंटी देगी। यह ऑफर 2019 अमेज और 2020 मॉडल पर मान्य है। 
  • एस एडिशन को छोडकर यह ऑफर अमेज के सभी वेरिएंट पर मान्य है। 

यह भी पढ़ें : होंडा ने लॉन्च की बीएस6 अमेज, कीमत 6.10 लाख रुपये से शुरू

होंडा जैज

Honda Jazz

ऑफर्स

जैज (2019 मॉडल)

जैज (2020 मॉडल)

नगद डिस्काउंट

25,000 रुपये

20,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

25,000 रुपये

20,000 रुपये

होंडा डब्ल्यूआर-वी

Honda WR-V

ऑफर्स

डब्ल्यूआर-वी (2019 मॉडल)

डब्ल्यूआर-वी (2020 मॉडल)

नगद डिस्काउंट

25,000 रुपये

20,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

20,000 रुपये

15,000 रुपये

  • डब्ल्यूआर-वी पर ग्राहक कुल 45,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। 
  • यह ऑफर डब्ल्यूआर-वी के पेट्रोल और डीजल सभी वेरिएंट पर मान्य है। 
  • अगर आप 2019 मॉडल लेते हैं तो आपको 2020 मॉडल के मुकाबले 5,000 रुपये का अतिरिक्त नगद डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस मिलेगा। 

होंडा सिटी

Honda City

ऑफर्स

बीएस4 सिटी (2019/2020 मॉडल)

बीएस6 सिटी- एसवी एमटी/ वी एमटी/ वी सीवीटी (2019 मॉडल)

बीएस6 सिटी- वीएक्स एमटी/ वीएक्स सीवीटी/ जेडएक्स एमटी/ जेडएक्स सीवीटी (2019/2020 मॉडल)

बीएस6 सिटी- एसवी एमटी/ वी एमटी/ वी सीवीटी (2020 मॉडल)

नगद डिस्काउंट

32,000 रुपये

32,000 रुपये

37,000 रुपये

25,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

30,000 रुपये

30,000 रुपये

35,000 रुपये

20,000 रुपये

  • सिटी सेडान पर कुल 72,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। 
  • यह ऑफर बीएस4 सिटी सेडान के पेट्रोल और डीजल सभी वेरिएंट पर मान्य है। 
  • बीएस6 सिटी सेडान के केवल पेट्रोल वेरिएंट पर यह ऑफर मान्य है। 

यह भी पढ़ें : होंडा सिटी बीएस6 पेट्रोल लॉन्च, कीमत 9.91 लाख रुपये से शुरू

होंडा बीआर-वी

Honda BR-V

ऑफर्स

बीआर-वी के सभी पेट्रोल वेरिएंट (एस एमटी/वीएक्स एमटी को छोड़कर) (2019 मॉडल)

पेट्रोल बीआर-वी एस एमटी/वीएक्स एमटी (2019 मॉडल)

बीआर-वी के सभी पेट्रोल वेरिएंट (एस एमटी/वीएक्स एमटी को छोड़कर) (2020 मॉडल)

पेट्रोल बीआर-वी एस एमटी/वीएक्स एमटी (2020 मॉडल)

नगद डिस्काउंट

33,500 रुपये

-

28,500 रुपये

-

एक्सचेंज बोनस

50,000 रुपये

50,000 रुपये

45,000 रुपये

40,000 रुपये

फ्री एसेसरीज

26,500 रुपये

-

26,500 रुपये

-

फ्री एसेसरीज (बिना एक्सचेंज)

36,500 रुपये

-

31,500 रुपये

-

  • बीआर-वी पर ग्राहक कुल 1.1 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। 

होंडा सिविक

Honda Civic

वेरिएंट

नगद डिस्काउंट

एक्सचेंज बोनस

सिविक के सभी डीजल वेरिएंट (2019 मॉडल)

2.5 लाख रुपये

-

पेट्रोल सिविक वी सीवीटी (2019 मॉडल)

1.25 लाख रुपये

-

पेट्रोल सिविक वीएक्स सीवीटी (2019 मॉडल)

1 लाख रुपये

25,000 रुपये

पेट्रोल सिविक जेडएक्स सीवीटी (2019 मॉडल)

50,000 रुपये

25,000 रुपये

सिविक के सभी डीजल वेरिएंट (2020 मॉडल)

2 लाख रुपये

-

  • होंडा सिविक पर ग्राहक कुल 2.5 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। 
  • सिविक पर कंपनी 36 महीने और 75,000 किलोमीटर पर 52 प्रतिशत बायबैक की सुविधा भी दे रही है। 

होंडा सीआर-वी

Honda CR-V

वेरिएंट

नगद डिस्काउंट

बायबैक गारंटी

डीजल सीआर-वी 1.6 4डब्ल्यूडी (2018 & 2019 मॉडल)

5 लाख रुपये

हां

  • सीआर-वी पर ग्राहक अधिकतम 5 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। 
  • इस कार के साथ कंपनी 36 महीने के साथ 52 प्रतिशत बायबैक की सुविधा भी दे रही है।

यह भी पढ़ें : जल्द लॉन्च होगी न्यू जनरेशन होंडा सिटी, जानिए इससे जुड़ी 5 खास बातें

was this article helpful ?

होंडा सीआर-वी पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience