• English
  • Login / Register

होंडा सिटी बीएस6 पेट्रोल लॉन्च, कीमत 9.91 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: दिसंबर 10, 2019 05:50 pm । सोनूहोंडा सिटी 4th जनरेशन

  • 586 Views
  • Write a कमेंट

  • बीएस6 इंजन पर अपग्रेड होने के बाद इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 10,000 रुपये बढ़ गई है। 
  • सेगमेंट में होंडा सिटी पहली कार है जिसमें बीएस6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। 
  • इस में अमेज और जैज़ वाला अपडेट 2.0 डिजिपैड इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। 

होंडा ने सिटी सेडान के पेट्रोल वेरिएंट को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड कर दिया है। कंपनी ने इसके 1.5 लीटर पेट्रोल वीटेक इंजन को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड किया है, जिसके चलते इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 10,000 रुपये बढ़ गई है। सिविक और सीआर-वी के बाद यह कंपनी की तीसरी और सेगमेंट की पहली कार है जिसमें बीएस6 पेट्रोल इंजन शामिल किया गया है। 

हालांकि इसके डीजल वेरिएंट में अभी भी 1.5 लीटर बीएस4 इंजन दिया गया है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मिलता है। कंपनी ने इसके 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को भी अपडेट किया है। इस में अपडेट 2.0 डिजिपैड सिस्टम दिया गया है, जो सैटेलाइट के जरिये रास्तों की जानकारी देता है। साथ ही यह सिस्टम वाईफाई, वॉइस कमांड, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी भी सपोर्ट करता है। यह फीचर कार के वी वेरिएंट से दिया गया है। नया फीचर जुड़ने की वजह से इसकी प्राइस में भी बढ़ोतरी हुई है।

 

यहां देखिए होंडा सिटी की नई व पुरानी कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली) :-

वेरिएंट

पेट्रोल प्राइस (नई)

पेट्रोल प्राइस (पुरानी)

डीजल प्राइस (नई)

डीजल प्राइस (पुरानी)

एसवी

9.91 लाख रुपये

9.81 लाख रुपये

11.11 लाख रुपये

11.11 लाख रुपये

वी

10.66 लाख रुपये

10.51 लाख रुपये

11.91 लाख रुपये

11.86 लाख रुपये

वीएक्स

11.82 लाख रुपये

11.67 लाख रुपये

13.02 लाख रुपये

12.97 लाख रुपये

जेडएक्स

13.01 लाख रुपये

12.86 लाख रुपये

14.21 लाख रुपये

14.16 लाख रुपये

वी सीवीटी

12.01 लाख रुपये

11.86 लाख रुपये

 -

-

वीएक्स सीवीटी

13.12 लाख रुपये

12.97 लाख रुपये

 -

-

जेडएक्स सीवीटी

14.31 लाख रुपये

14.16 लाख रुपये

 -

-

कंपनी के अनुसार डीजल वेरिएंट में केवल अपडेट 2.0 डिजिपैड फीचर जोड़ा गया है, जिसके कारण इनकी कीमत 5,000 रुपये बढ़ी है। वहीं पेट्रोल वेरिएंट में अपडेट फीचर के अलावा बीएस6 इंजन शामिल किया गया है, जिसके कारण इनकी कीमत 15,000 रुपये बढ़ाई गई है। केवल बेस वेरिएंट एसवी में यह अपडेट फीचर शामिल नहीं किया गया है, लिहाजा इसकी कीमत केवल 10,000 रुपये बढ़ी है। 

होंडा सिटी अपने सेगमेंट की पहली कार है जिसमें बीएस6 इंजन दिया गया है। इसका मुकाबला मारुति सुजुकी सियाज, हुंडई वरना, टोयोटा यारिस, स्कोडा रैपिड और फोक्सवैगन वेंटो से है। इन में से किसी भी कार में अभी तक बीएस6 इंजन का विकल्प शामिल नहीं हुआ है।

यह भी पढें : होंडा की सभी कारों में मिलेगा बीएस-6 पेट्रोल-डीज़ल इंजन

was this article helpful ?

होंडा सिटी 4th जनरेशन पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
V
vidhi buildmart
Dec 10, 2019, 9:31:28 PM

Can we upgrade to Digipad 2.0 in current variants of City. I have City VX 2017.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience