टाटा सिएरा ईवी को लेकर कंपनी का बयान, कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा ही होगा इसका प्रोडक्शन वर्जन
ऑटो एक्सपो 2020 से ही टाटा मोटर्स ने सिएरा ईवी के कमबैक को लेकर इशारे देने शुरू कर दिए थे। अब कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में भी इसके प्रोडक्शन रेडी अवतार को शोकेस किया है और कंपनी इसका प्रोडक्शन भी शुरू करेगी। इसके अलावा कारमेकर ने ये भी कंफर्म किया है कि इसका फाइनल मॉडल भी कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा ही होगा।
सिएरा का 2023 वर्जन अपने पिछले कॉन्सेप्ट से काफी मैच्योर नजर आया है और ये पहले से साइज में बड़ा भी दिखाई दिया है। 2020 में शोकेस की गई सिएरा की लंबाई 4.1 मीटर थी और टाटा के ग्लोबल डिजाइन हेड मार्टिन लारिक का कहना है कि इसके फाइनल डिजाइन की लंबाई 4.4 मीटर है।
सिएरा ईवी कॉन्सेप्ट के डिजाइन में टाटा की लेटेस्ट डिजाइन लेंग्वेज भी नजर आई है, जहां बोनट के नीचे की तरफ स्लीक हेडलैंप्स के साथ टॉप एज पर एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स की स्ट्रिप दिखाई दी है। इसमें ओरिजनल सिएरा की तरह एक्सटेंडेड रियर विंडो पैनल भी दिया गया है।
इसके डैशबोर्ड का डिजाइन काफी सिंपल रखा गया है जो कि प्रोडक्शन मॉडल में भी नजर आएगा। केबिन में ड्राइवर साइड पर हूडेड डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और नए डिजाइन का स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है। इसके डैशबोर्ड के टॉप पर फ्री स्टैंडिंग डिस्प्ले दी गई है और कंसोल पर केवल क्लाइमेट कंट्रोल के लिए दो टॉगल दिए गए हैं। दूसरे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तरह इसमें भी ड्राइव सिलेक्टर के साथ सेंट्ल कंसोल को फ्लोटिंग डिजाइन दिया गया है जिसके नीचे स्टोरेज भी मौजूद है।
जैसा कि नाम से ही समझ आ रहा है सिएरा को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया जाएगा, जिसकी सिंगल चार्ज रेंज 400 किलोमीटर तक हो सकती है। ये कार यहां 2025 तक लॉन्च की जा सकती है और इसकी कीमत 25 लाख रुपये के करीब हो सकती है। कंपनी के एसयूवी लाइनअप में इसे हैरियर ईवी से नीचे पोजिशन किया जाएगा।
टाटा सिएरा के बारे में अभी और भी जानकारियां शेयर की जाएंगी ऐसे में बने रहिए कारदेखो के साथ।