5 डोर महिंद्रा थार रॉक्स: वीडियो में देखें लोगों का इस ऑफ रोडिंग कार के प्रति कैसा है रिएक्शन
संशोधित: सितंबर 02, 2024 06:35 pm | सोनू | महिंद्रा थार रॉक्स
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
नई थार रॉक्स 3-डोर थार का बड़ा वर्जन है, जिसे कई अतिरिक्त फीचर और अग्रेसिव प्राइस रेंज पर उतारा गया है, हमने लोगों से इस एसयूवी कार के बारे में उनके विचार पूछे
महिंद्रा थार रॉक्स लॉन्च के पहले से ही चर्चाओं में रही है और अब लॉन्च के बाद भी इसकी लोकप्रियता बनी हुई है। हम इस ऑफ रोडिंग कार का दूसरी एसयूवी से स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर कंपेरिजन कर चुके हैं, साथ ही इसकी फीचर, राइड क्वालिटी, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) का एक्सटीरियंस भी साझा कर चुके हैं। इस बार हम 5 डोर महिंद्रा थार रॉक्स के प्रति लोगों की राय जानने के लिए इसे पुणे के एक व्यस्त इलाके में लेकर गए, तो इस कार के प्रति कैसा था लोगों का रिएक्शन जानेंगे आगे:
A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)
थार रॉक्स के बारे में लोगों की सोच
महिंद्रा थार रॉक्स को हमने एक व्यस्त इलाके में खड़ा किया जहां इसने आते-जाते लोगों को ध्यान अपनी ओर खींचा। कुछ लोगों ने इसकी आकर्षक ग्रिल और मस्क्यूलर डिजाइन की तारीफ की, तो कुछ ने इसे जीप रैंगलर जैसा बताया। हालांकि इसकी व्हाइट सीट अपहोल्स्ट्री पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन फीचर को सभी से पोजिटिव रिस्पॉन्स मिला। थार रॉक्स के बारे में पब्लिक की प्रतिक्रिया के लिए इंस्टाग्राम रील जरूर देखें:
महिंद्रा थार रॉक्स: ओवरव्यू
थार रॉक्स की फीचर लिस्ट में दो 10.25-इंच स्क्रीन, एक पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 9-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, और रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी जैसे फीचर्स शामिल है। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), 360 डिग्री कैमरा, और ऑल व्हील डिस्क ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
इसमें 2-लीटर पेट्रोल इंजन (177 पीएस तक और 380 एनएम), और 2.2-लीटर डीजल इंजन (175 पीएस तक और 350 एनएम) की चॉइस दी गई है। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। पेट्रोल वर्जन केवल रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप में उपलब्ध है, जबकि डीजल इंजन रियर-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव ऑप्शन में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार रॉक्स: इस ऑफ रोडिंग कार में महसूस होती है इन 10 चीजों की कमी, आप भी डालिए एक नजर
महिंद्रा थार रॉक्स प्राइस और कंपेरिजन
महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत 12.99 लाख रुपये से 20.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। हालांकि थार रॉक्स 4x4 वेरिएंट्स की कीमत की घोषणा अभी नहीं हुई है। बड़ी थार का मुकाबला फोर्स गुरखा 5 डोर से है, इसके अलावा इसे मारुति जिम्नी से ज्यादा प्रीमियम कार के तौर पर भी चुना जा सकता है।
महिंद्रा थार रॉक्स के बारे में आपके क्या विचार है? हमें कमेंट में बताइए।
यह भी देखेंः महिंद्रा थार रॉक्स ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful