• English
  • Login / Register

डिजिटल डिजाइन स्केच में देखें कैसी हो सकती है महिंद्रा एक्सयूवी700, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: अगस्त 06, 2021 11:27 am । सोनूमहिंद्रा एक्सयूवी700

  • 1.5K Views
  • Write a कमेंट

महिंद्रा की एक्सयूवी700 इन दिनों काफी चर्चाओं में है। कंपनी इस अपकमिंग कार से अगस्त के मध्य में पर्दा उठा सकती है। यह 7 सीटर एसयूवी कार होगी जो एक्सयूवी500 को रिप्लेस करेगी। हाल ही में एआरके डिजाइन ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें आर्टिस्ट ने खुद के मन से इस एसयूवी कार के डिजिटल स्केच तैयार किए हैं और यह दिखाने की कोशिश की है कि इसका लुक कैसा हो सकता है। हालांकि यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि कंपनी ने अभी ऑफिशियल तौर पर इसके प्रोडक्शन मॉडल का लुक जारी नहीं किया है।

Mahindra XUV700

कुछ समय पहले एक्सयूवी700 को टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसका ओवरऑल बॉडी शेप महिंद्रा एक्सयूवी500 एसयूवी जैसा हो सकता है।

एक्सयूवी500 का डिजाइन चीता से इंस्पायर्ड है और यही एक्सयूवी700 में भी नजर आ सकता है। यह भारत की पहली कार होगी जिसमें एक्टिव सेफ्टी और ड्राइवर असिस्टेंस फीचर मिलेंगे जिनमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लैन कीपिंग असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन आदि शामिल होंगे।

महिंद्रा एक्सयूवी700 में थार एसयूवी वाले 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए जा सकते हैं। थार में ये इंजन क्रमशः 130पीएस और 150 पीएस की पावर जनरेट करते हैं जबकि एक्सयूवी700 में इन्हें ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ पेश किया जा सकता है। इंजन के साथ इनमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जा सकती है।

Mahindra Teases A Cool New Feature For The Upcoming XUV700

एक्सयूवी700 कार में ऑप्शनल ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) सेटअप दिया जा सकता है जो इसकी प्रतिद्वंदी कारों में नहीं मिलता है। यह कार सेफ्टी के मामले में ही नहीं बल्कि कंफर्ट के मामले में भी लाजवाब होगी। 

एक्सयूवी700 में पैनोरमिक सनरूफ, फ्लश डोर हैंडल, डिजिटल ड्रावर डिस्प्ले, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दिए जाएंगे जिनकी जानकारी कंपनी पहले ही साझा कर चुकी है। इसके अलावा एक्सयूवी700 में एलेक्सा पावर्ड वॉइस असिस्टेंस, 360 डिग्री कैमरा, हाई-बीम असिस्ट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और एडवांस एयर फिल्टर जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।

Mahindra XUV700

भारत में महिंद्रा एक्सयूवी700 की प्राइस एक्सयूवी500 से ज्यादा रखी जा सकती है। इसकी कीमत 16 लाख से 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट मे इस कार का कंपेरिजन टाटा सफारी, हुंडई अल्कजार और एमजी हेक्टर प्लस से होगा।

was this article helpful ?

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on महिंद्रा एक्सयूवी700

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience