महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी vs टाटा नेक्सन ईवीः कौनसी इलेक्ट्रिक होती है जल्दी चार्ज?
दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ी में करीब-करीब समान साइज के बैटरी पैक दिए गए हैं, और डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है
टाटा नेक्सन ईवी भारत की सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है और इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से है। इन दोनों के टॉप मॉडल में बड़ा बैटरी पैक दिया गया है, और इनकी कैपेसिटी समान है और दोनों ही डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। अगर इन दोनों की बैटरी को 15 प्रतिशत से फुल चार्ज किया जाए तो कौनसी कार जल्दी चार्ज होगी? हमनें इसका टेस्ट किया है और आप नीचे वीडियो में दैख सकते हैं कौनसी इलेक्ट्रिक कार जल्दी चार्ज हुईः
A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)
हमारे टेस्ट में दोनों कार की बैटरी को समान चार्जिंग स्पीड में 15 प्रतिशत से फुल चार्ज होने में करीब-करीब बराबर समय लगा। हालांकि यहां हमारा फेवर नेक्सन ईवी की तरफ है, क्योंकि इसके लॉन्ग रेंज वेरिएंट में बड़ा 40.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, जबकि एक्सयूवी400 ईवी की बैटरी कैपेसिटी 39.4 केडब्ल्यूएच है। नेक्सन ईवी लॉन्ग रेंज की सर्टिफाइड रेंज 465 किलोमीटर है जबकि एक्सयूवी400 ईवी की फुल चार्ज में रेंज 456 किलोमीटर बताई गई है। हालांकि अगर आपके पास कम समय है तो आप महिंद्रा इलेक्ट्रिक एसयूवी को 45 मिनट चार्ज करके टाटा ईवी से ज्यादा सफर तय कर सकते हैं।
प्राइस
टाटा नेक्सन ईवी |
महिंद्रा एक्सयूवी400 |
14.49 लाख रुपये से 19.49 लाख रुपये |
15.49 लाख रुपये से 19.39 लाख रुपये |
(एक्स-शोरूम, दिल्ली)
नेक्सन ईवी की शुरुआती कीमत महिंद्रा एक्सयूवी400 से कम है, जबकि दोनों इलेक्ट्रिक कार के टॉप मॉडल की प्राइस करीब-करीब बराबर है। हालांकि टाटा की इलेक्ट्रिक कार में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, आर्केड.ईवी फंक्शन के साथ बड़ी टचस्क्रीन, और 360 डिग्री कैमरा जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर मिलते हैं।
यह भी देखेंः महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी ऑन रोड प्राइस