Login or Register for best CarDekho experience
Login

क्या सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी में है ऑफ-रोडिंग करने का दमखम, देखिए वीडियो

संशोधित: अगस्त 08, 2023 01:26 pm | स्तुति | सिट्रोएन सी 3 एयरक्रॉस

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी थार और स्कॉर्पियो की तरह प्रॉपर ऑफ-रोडर कार नहीं है, लेकिन यह एक अच्छी सॉफ्ट-रोडर कार जरूर साबित हो सकती है।

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में एंट्री लेने वाली नौवीं कार होगी। कंपनी इस गाड़ी की बुकिंग और डिलीवरी सितंबर से देनी शुरू कर देगी। भारत में इस गाड़ी को सितंबर में लॉन्च किया जाएगा।

सी3 एयरक्रॉस कार 'एसयूवी' टाइटल के साथ आएगी, लेकिन हर कोई एसयूवी कारें सिटी और हाइवे पर चलाने के हिसाब से इतनी अच्छी साबित नहीं होती हैं। हाल ही में हमनें सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस कार की ऑफ-रोड क्षमताओं को जानने के लिए इसका टेस्ट किया जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते हैं :-

कैसा किया परफॉर्म?

हमनें सबसे पहले सी3 एयरक्रॉस कार का ग्राउंड क्लीयरेंस टेस्ट किया जिसे इस कार ने आसानी से पार कर लिया। इस टेस्ट के जरिए हम इस गाड़ी में दिए गए हिल स्टार्ट असिस्ट फीचर का टेस्ट भी कर पाए। इस दौरान यह एसयूवी कार साइड टिल्ट और वाटर वेडिंग टेस्ट से भी गुज़री।

व्हील आर्टिक्युलेशन एक महत्वपूर्ण ऑफ-रोडिंग टेस्ट में से एक होता है जिसे सी3 एयरक्रॉस ने आसानी से पास कर लिया। फ्लैट अंडरफ्लोर होने की वजह से यह एसयूवी कार चट्टानी रास्तों पर भी सुरक्षित रह सकी। हालांकि, इन सभी टेस्ट के बाद भी सी3 एक अच्छी ऑफ-रोडर साबित नहीं होती है, लेकिन छोटे-मोटे एडवेंचर और मानसून के दौरान रहने वाली टूटी-फूटी सड़कों के लिए यह निश्चित रूप से एक अच्छी सॉफ्ट-रोडर कार जरूर साबित हो सकती है।

पावरट्रेन

सी3 एयरक्रॉस कार में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (110 पीएस) के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी फ़िलहाल इस इंजन के साथ दिए जाने वाले ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन पर विचार कर रही है।

फीचर्स व मुकाबला

इस एसयूवी कार में 10.2-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। अनुमान है कि सी3 एयरक्रॉस की कीमत 9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर और होंडा एलिवेट से रहेगा।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा एसयूवी पेंडिंग ऑर्डर स्टेटस: कंपनी के पास 2.8 लाख यूनिट्स की चल रही पेंडेंसी, स्कॉर्पियो एन,स्कॉर्पियो क्लासिक और एक्सयूवी700 की सबसे ज्यादा डिमांड

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 266 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

सिट्रोएन सी 3 एयरक्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
Rs.38.80 - 43.87 लाख*
Rs.33.77 - 39.83 लाख*
फेसलिफ्ट
Rs.86.92 - 97.84 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत