क्या टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर दोनों महिंद्रा स्कॉर्पियो से है ज्यादा बेहतर, वीडियो में देखें पूरा रिव्यू
प्रकाशित: मार्च 22, 2023 06:42 pm । स्तुति । महिंद्रा स्कॉर्पियो एन
- 450 Views
- Write a कमेंट
फॉर्च्यूनर लेजेंडर भारतीय बाज़ार की सबसे महंगी नॉन-लग्ज़री एसयूवी कार है, जबकि स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक काफी सस्ती हैं
महिंद्रा ने मिड-साइज़ एसयूवी सेगमेंट में स्कॉर्पियो एन एसयूवी को पिछले साल लॉन्च किया था और कई कॉस्मेटिक बदलावों के साथ इसके पिछले जनरेशन वर्जन स्कॉर्पियो क्लासिक की बिक्री भी साथ-साथ जारी रखी है। यह दोनों ही एसयूवी कारें लुक्स के मामले में बेहद दमदार है। लेकिन, भारतीय बाजार में एक ऐसी कार फिलहाल मौजूद है जो अच्छा कंफर्ट देने के साथ-साथ ऑफ-रोडिंग के लिए भी अच्छी साबित होती है, इस कार का नाम है टोयोटा फॉर्च्यूनर। लेजेंडर इस एसयूवी कार का टॉप वेरिएंट है जो यूनीक स्टाइलिंग के साथ आता है।
केबिन स्पेस, पैसेंजर केपेसिटी और ड्राइविंग के मामले में इन दोनों ही कारों में काफी कुछ कॉमन है, लेकिन इनकी कीमतें एक दूसरे से काफी अलग रखी गई हैं। आप इन दोनों स्कॉर्पियो एसयूवी कारों को फीचर लोडेड फॉर्च्यूनर लेजेंडर से कम प्राइस पर खरीद सकते हैं। आपको एक एसयूवी कार की प्राइस पर दो एसयूवी कारें मिलती हैं, लेकिन क्या इसे खरीदना आपके लिए अच्छा ऑप्शन रहेगा? इस सवाल का जवाब हमनें कारदेखो के लेटेस्ट वीडियो में दिया है।
भारत में स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत क्रमशः 12.74 लाख रुपए से 24.05 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) और 12.64 लाख रुपए से 16.14 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। जबकि, फॉर्च्यूनर लेजेंडर की प्राइस 42.82 लाख रुपए से शुरू होती है जो 46.54 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।