महिंद्रा एक्सयूवी700 6-सीटर वेरिएंट रिव्यूः कैप्टन सीट मॉडल के साथ कैसा रहा हमारा एक्सपीरियंस, जानिए यहां
2024 की शुरूआत में महिंद्रा एक्सयूवी700 को नया अपडेट मिला और इस दौरान इसमें कुछ नए कलर, नए फीचर और कैप्टन सीटों के साथ 6 सीटर कॉन्फिगरेशन का विकल्प शामिल हुआ। महिंद्रा की इस एसयूवी के 6 सीटर वेरिएंट को हमनें टेस्ट किया है और इसकी सेकंड रो को लेकर कैसा रहा हमारा एक्सपीरियंस जानिए इस डीटेल रिव्यू के जरिए:
इंप्रेशन
हमारे वीडियो होस्ट उज्जवल ने 2024 एक्सयूवी700 को टेस्ट किया और उन्होंने कुछ समय इसकी कैप्टन सीट्स पर बिताया। ये सीटें 6 सीटर एएक्स7 और एएक्स7 एल वेरिएंट्स में दी गई है जो कि फ्रंट रो सीट्स से ज्यादा कंफर्टेबल है।
इस कार की ऊंचाई के कारण कुछ पैसेंजर्स को यहां एंट्री लेने में परेशानी आती है, मगर यहां आपको अच्छा खासा हेडरूम स्पेस और नीरूम स्पेस के साथ साथ अच्छा अंडरथाई सपोर्ट मिल जाएगा। बेस चौड़ा होने के कारण इन सीट पर अच्छी खासी कद काठी के लोग कंफर्टेबल होकर बैठ सकते हैं और साथ ही यहां मैनुअल एडजस्टमेंट वाला बॉस मोड भी दिया गया है, जिससे फ्रंट पैसेंजर सीट आगे हो जाती है और आप फिर आराम से ज्यादा पैर पसारकर बैठ सकते हैं।
मगर आप सेकंड रो सीट से थर्ड रो सीट पर नहीं जा सकते हैं जबकि दूसरी 6 सीटर कारों में ये सुविधा मिल जाती है। यदि आपको एक्सयूवी700 की थर्ड रो पर जाना हो तो इसकी सेकंड रो सीट को टंबल फोल्ड करना पड़ेगा और फिर बाहर से ही आप थर्ड रो सीट पर जा सकते हैं क्योंकि कैप्टन सीट्स के बीच ज्यादा गैप या स्पेस नहीं है।
एक्सयूवी700 इंजन और ट्रांसमिशन
एक्सयूवी 700 कार में दो इंजन ऑप्शन: 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (200 पीएस/380 एनएम) और 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो कि दो तरह की ट्यूनिंग (156 पीएस/360 एनएम) और (185 पीएस/ 450 एनएम) में आता है । इन दोनों ही इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिलते हैं। इसके टॉप वेरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन का ऑप्शन भी दिया गया है, लेकिन यह इसमें केवल डीजल ऑटोमेटिक पावरट्रेन के साथ ही मिलता है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार 5-डोर के लॉन्च से जुड़ी जानकारी आई सामने, जानिए कब तक मार्केट में आएगी ये एसयूवी कार
एक्सयूवी700 फीचर और सेफ्टी
2024 एक्सयूवी700 में डुअल 10.25-इंच स्क्रीन (टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले), वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस फोन चार्जर, 12-स्पीकर साउंड सिस्टम, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मेमोरी फंक्शन के साथ 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, और ओआरवीएम के लिए मेमोरी फंक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और 360-डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम भी दिया गया है जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कीमत और कंपेरिजन
महिंद्रा एक्सयूवी700 की कीमत 13.99 लाख रुपये से लेकर 26.99 लाख रुपये के बीच है, जबकि इसके 6 सीटर वेरिएंट्स की कीमत 21.24 लाख रुपये से लेकर 25.94 लाख रुपये (एक्सशोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई अल्कजार, एमजी हेक्टर प्लस और टाटा सफारी से है। वहीं इसके 5 सीटर वेरिएंट्स का मुकाबला टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर और हुंडई क्रेटा से है।
यह भी देखेंः महिंद्रा एक्सयूवी700 ऑन रोड प्राइस