2024 होंडा अमेज: वीडियो में देखें इसका कौनसा वेरिएंट खरीदना है फायदे का सौदा
प्रकाशित: दिसंबर 31, 2024 12:08 pm । सोनू । होंडा अमेज
- 311 Views
- Write a कमेंट
हाल ही में तीसरी जनरेशन होंडा अमेज को लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 8 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) से शुरू होती है
हाल ही में 2024 होंडा अमेज को न्यू जनरेशन अवतार में लॉन्च किया गया है। यह ना केवल अंदर और बाहर से नई है, बल्कि इसमें कई नए फीचर और एडवांस्ड सेफ्टी टेक्नोलॉजी भी दी गई है। होंडा अमेज न्यू मॉडल तीन वेरिएंट: वी, वीएक्स, और जेडएक्स में उपलब्ध है। इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।
कई वेरिएंट का ऑप्शन मिलने के कारण आपके लिए सही वेरिएंट का चयन करना काफी मुश्किल हो सकता है। ऐसे में हमनें आपकी सहूलियत के लिए कारदेखो यूट्यूब चैनल पर नए वीडियो में 2024 होंडा वेरिएंट के वेरिएंट वाइज फीचर के बारे में विस्तार से बताया है। वीडियो में हमनें अमेज के वेरिएंट अनुसार कलर लिस्ट का भी जिक्र किया है। इसके बाद हमनें इंजन और ट्रांसमिशन के बारे में बात की है, और बाद में प्रत्येक वेरिएंट की डीटेल्स साझा की है, जिसमें एक्सटीरियर, इंटीरियर, और सेफ्टी जैसे सभी पॉइंट को कवर किया गया है। नीचे वीडियो में देखिए आपके लिए होंडा अमेज का कौनसा वेरिएंट खरदीना सही रहेगा।
2024 होंडा अमेज: वेरिएंट अनुसार प्राइस लिस्ट
2024 होंडा अमेज की कीमत 8 लाख रुपये से 10.90 लाख रुपये के बीच है। इसकी वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट इस प्रकार है:
वेरिएंट |
एमटी |
सीवीटी |
वी |
8 लाख रुपये |
9.20 लाख रुपये |
वीएक्स |
9.10 लाख रुपये |
10 लाख रुपये |
जेडएक्स |
9.70 लाख रुपये |
10.90 लाख रुपये |
सभी कीमत इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।
यह भी पढ़ें: 2024 मारुति डिजायर: सेडान कार का कौनसा वेरिएंट है सबसे बेस्ट? जानिए यहां
2024 होंडा अमेज: इंजन और ट्रांसमिशन
होंडा अमेज 2024 मॉडल में पुरानी जनरेशन अमेज वाला 1.2-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
इंजन |
1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
पावर |
90 पीएस |
टॉर्क |
110 एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी, 7-स्पीड सीवीटी |
सर्टिफाइड माइलेज |
18.65 किलोमीटर प्रति लीटर (एमटी), 19.46 किलोमीटर प्रति लीटर (सीवीटी) |
2024 होंडा अमेज: फीचर और सेफ्टी
नई अमेज कार की फीचर लिस्ट में 8-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, और 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स शामिल है। इसमें पीएम 2.5 केबिन एयर फिल्टर, वायरलेस फोन चार्जर, और रिमोट इंजन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए अमेज गाड़ी में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, और लेन वॉच के साथ रियरव्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। अमेज भारत की पहली सबकॉम्पैक्ट सेडान कार है जिसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है।
2024 होंडा अमेज: कंपेरिजन
न्यू जनरेशन होंडा अमेज का मुकाबला 2024 मारुति डिजायर, टाटा टिगोर, और हुंडई ऑरा से है।
यह भी देखें: होंडा अमेज ऑन रोड प्राइस