• English
  • Login / Register

वोल्वो V40 भारत में लाॅन्च, कीमत 24.75 लाख रूपए

प्रकाशित: जून 17, 2015 01:36 pm । saadवोल्वो वी40

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

वोल्वो इण्डिया ने अपनी कार लाइनअप में आज एक और नाम जोड़ते हुए अपनी नई कार V40 को देश में लाॅन्च कर दिया है। इस लग्ज़री हैचबैक को काइनेटिक (बेस वेरिएंट) और D3 R-डिज़ाइन सहित दो वेरिएंट में उतारा गया है, जिनकी कीमत क्रमश: 24.75 लाख रूपए व 27.70 लाख रूपए रखी गई है। आपको बता दें कि स्वीडिश कार कंपनी का इस साल का यह तीसरा बड़ा लाॅन्च है, इससे पहले वोल्वो V40 क्राॅस कंट्री और XC90 एसयूवी को भी भारतीय कार बाजार में उतार चुकी है। वोल्वो की यह लग्ज़री हैचबैक अपने सेग्मेंट में मर्सिडीज़-बेंज ए क्लास, बीएमड्ब्ल्यू 1 सीरीज़ और आॅडी की काॅम्पेक्ट सेडान A3 से मुकाबला करेगी।

फीचर्स की बात करें तो इसके काइनेटिक वेरिएंट में TFT डिस्प्ले, लेदर अपोस्ट्ररी, एयरबैग जैसे फंक्शन दिए गए हैं। वहीं टाॅप एण्ड ट्रिम D3 R-डिज़ाइन में कीलेस ड्राइव, पैनरेमिक सनरूफ, रैन सेंसर्स, पार्क असिस्ट पाइलट जैसे फीचर्स के साथ एक्सटिरियर व इंटिरियर में स्पेशल R-डिज़ाइन का इस्तेमाल किया गया है। स्टैण्डर्ड फीचर्स में फ्रंट सीट मेमोरी फंक्शन, क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट, साइड, कर्टन एयरबैग, स्टाइलिश अलाॅय और आकर्षक एक्सटिरियर कलर शामिल है।

वोल्वो V40 को क्राॅस कंट्री की तरह एक समान D3 डीज़ल और T4 पेट्रोल के साथ उतारा गया है। इसका T4 1.6 लीटर GTDI पेट्रोल इंजन 180bhp पावर और 240Nm टाॅर्क जेनरेट करता है। यह मोटर 6-स्पीड आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ है जो केवल 8.5 सैकेण्ड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड को पार करती है। वहीं इसका 5-सिलेण्डर टर्बो डीज़ल इंजन स्टार्ट/स्टाॅप टेकनोलाॅजी के साथ है जो 147-5bhp पावर और अधिकतम 350Nm टाॅर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 6-स्पीड आॅटोमेटिक गियरबाॅक्स दिए गए हैं जो फ्रंट व्हील्स पर पावर डिलीवरी देते हैं।

was this article helpful ?

वोल्वो वी40 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience