कोलकाता में खुला वोल्वो का पहला शोरूम
प्रकाशित: जून 04, 2018 04:11 pm । khan mohd. । वोल्वो एक्ससी40 2018-2022
- 19 Views
- Write a कमेंट
वोल्वो ने कोलकाता में कंपनी का पहला शोरूम खोला है। यह शोरूम कोलकाता के राजारहाज में खोला गया है। यह कंपनी का देश में 21वां शोरूम है। इस शोरूम का उद्घाटन वोल्वो इंडिया के प्रबंध निदेशक चार्ल्स फ्रंप ने किया है। कंपनी की योजना अगले छह महीनों तक हर माह एक नया शोरूम खोलने की है।
वोल्वो का नया शोरूम 8100 स्कवायर फिट एरिया में फैला हुआ है। इसका सर्विस सेंटर 20 हजार स्कवायर फिट एरिया में है।
कोलकाता में नया शोरूम खुलने के बाद यहां भी कंपनी की अच्छी पकड़ बनेगी। जल्द ही इस शाोरूम पर कंपनी की नई पेशकश एक्ससी40 उपलब्ध होगी। वोल्वो एक्ससी40 को चार जुलाई 2018 को लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स1, ऑडी क्यू3 और मर्सिडीज़-बेंज जीएलए से होगा। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी बुकिंग शुरू कर दी है।
यह भी पढें : 4 जुलाई को लॉन्च होगी वोल्वो एक्ससी40