फोक्सवैगन टिग्वान फेसलिफ्ट अवतार में जल्द करेगी वापसी, नवंबर 2021 तक होगी लॉन्च
-
इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं जिनमें नया बंपर, हेडलैंप्स, टेललैंप्स और नए अलॉय व्हील्स शामिल हैं।
-
2021 टिग्वान में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक दिया जाएगा।
-
टिग्वान की फीचर लिस्ट में कई अपडेट देखने को मिलेंगे जैसे एम्बिएंट लाइटिंग और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी।
-
भारत में नई टिग्वान की प्राइस 28 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
फोक्सवैगन टिग्वान भारत में जल्द फेसलिफ्ट अवतार में फिर से वापसी करने वाली है। इस गाड़ी में पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया जाएगा। भारत में इस एसयूवी कार को 2021 के मध्य तक लॉन्च किया जाना था, लेकिन अब यह नवंबर तक लॉन्च होगी।
इस 5-सीटर प्रीमियम मिड-साइज़ एसयूवी कार में पहले डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया था, लेकिन अप्रैल 2020 में बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के चलते इसे बंद कर दिया गया था। इसके फेसलिफ्ट वर्जन से अंतरराष्ट्रीय बाजार में जुलाई 2020 में पर्दा उठा था। इसमें कई कॉस्मेटिक अपडेट दिए गए हैं जिनमें नई ग्रिल व हेडलाइट्स और टेललैंप्स, नए डिज़ाइन का बंपर, नए 18-इंच के अलॉय व्हील्स और नया नाइट ब्लू शेड शामिल है।
नई टिग्वान के केबिन में थोड़े बहुत ही बदलाव हुए हैं। इस अपकमिंग कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी कलर एम्बिएंट लाइटिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और नया थ्री स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा। इसमें टाइगन की तरह टच बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल फीचर भी मिलेगा। इसके अलावा इसमें पहले की तरह 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और छह एयरबैग्स मिलने जारी रहेंगे।
नई फोक्सवैगन टिग्वान में हुए सबसे बड़े बदलावों में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीएसजी (ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स दिया जाएगा जो चारों पहियों तक पावर पहुंचाएगा।
भारत में 2021 फोक्सवैगन टिग्वान की प्राइस 28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में कार का कंपेरिजन जीप कंपास और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस से होगा।
यह भी पढ़ें : सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस Vs जीप कंपास Vs हुंडई ट्यूसॉन Vs टोयोटा फॉर्च्यूनर Vs फोर्ड एंडेवर: प्राइस कंपेरिजन