Login or Register for best CarDekho experience
Login

इसी साल सामने आएगी फॉक्सवेगन टी-क्रॉस

प्रकाशित: जनवरी 05, 2018 07:45 pm । raunakफॉक्सवेगन टी-क्रॉस

Volkswagen T-Cross Breeze Concept

फॉक्सवेगन ने घोषणा की है कि वह टी-क्रॉस एसयूवी को इसी साल दुनिया के सामने पेश करेगी। कंपनी ने एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि मार्च में आयोजित होने वाले जिनेवा मोटर शो-2018 में कंपनी इसका प्रोडक्शन वर्जन पेश कर सकती है।

टी-क्रॉस एसयूवी को एमक्यूबी ए0 प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा, इसी प्लेटफार्म पर नई पोलो और वेंटो भी बनी है। फॉक्सवेगन टी-क्रॉस में टी-क्रॉस ब्रीज़ कॉन्सेप्ट की झलक दिखाई देती है। टी-क्रॉस ब्रीज़ कॉन्सेप्ट को जिनेवा मोटर शो-2016 में पेश किया गया था।

कयास लगाए जा रहे हैं कि फॉक्सवेगन टी-क्रॉस को इस साल के अंत तक यूरोप में लॉन्च किया जाएगा। भारत में टी-क्रॉस एसयूवी को उतारा जाएगा या नहीं, इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी हैं। पिछले साल फॉक्सवेगन ने संकेत दिए थे कि वह जल्द ही हुंडई क्रेटा के मुकाबले में एक नई कार लाएगी, कयास लगाए जा रहे हैं कि यह कार टी-क्रॉस हो सकती है। भारत में टी-क्रॉस को साल 2019 में लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढें : फॉक्सवेगन टी-क्रॉस के केबिन से जुड़ी जानकारियां आईं सामने

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 15 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

फॉक्सवेगन टी-क्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत