फॉक्सवेगन टी-क्रॉस के केबिन से जुड़ी जानकारियां आईं सामने
प्रकाशित: जनवरी 03, 2018 11:48 am । raunak । फॉक्सवेगन टी-क्रॉस
- 16 Views
- Write a कमेंट
फॉक्सवेगन की जल्द लॉन्च वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी टी-क्रॉस एक बार फिर कैमरे में कैद हुई है। इस बार टी-क्रॉस के केबिन से जुड़ी जानकारियां सामने आईं हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे साल के आखिर तक उतारा जाएगा, वहीं भारत में इसे साल 2019 में लॉन्च किया जा सकता है।
टी-क्रॉस एसयूवी को एमक्यूबी ए0 प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इसी प्लेटफार्म पर नई पोलो और वेंटो भी बनी हैं। तस्वीरों पर गौर करें तो फॉक्सवेगन टी-क्रॉस का डैशबोर्ड टी-क्रॉस ब्रीज़ कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता है। टी-क्रॉस ब्रीज़ कॉन्सेप्ट को जिनेवा मोटर शो-2016 में पेश किया गया था। टी-क्रॉस के डैशबोर्ड पर रोटरी डायल दिए गए हैं, कयास लगाए जा रहे हैं कि इस से ड्राइविंग मोड स्लेक्ट किए जाएंगे। सीटों पर अलकंतारा अपहोल्स्ट्री दी गई है, जो इस में प्रीमियम कार वाला अहसास लाते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि फीचर लिस्ट के मामले में यह पोलो हैचबैक से मिलती-जुलती होगी।
पिछले साल फॉक्सवेगन ने संकेत दिए थे कि वह जल्द ही हुंडई क्रेटा के मुकाबले में एक नई कार लाएगी, कयास लगाए जा रहे हैं कि यह कार टी-क्रॉस हो सकती है।
यह भी पढें : मिलिये फॉक्सवेगन की नई पोलो हैचबैक से...