Login or Register for best CarDekho experience
Login

जानिए असल में कितना माइलेज रिटर्न देता है फोक्सवैगन टाइगन 1 लीटर ऑटोमैटिक वेरिएंट

प्रकाशित: दिसंबर 13, 2021 11:22 am । भानुफॉक्सवेगन टाइगन

फोक्सवैगन की पहली मेड इन इंडिया कार टाइगन में दो तरह के टर्बो पेट्रोल इंजन: 1 लीटर और 1.5 लीटर की चॉइस दी गई है। दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया गया है जबकि दोनों के साथ अलग अलग तरह के ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी दी गई है। इस रिपोर्ट में आप जानेंगे आखिर 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ टाइगन का 1 लीटर इंजन वाला वेरिएंट देता है कितना माइलेज।

इंजन

1-लीटर टर्बो पेट्रोल

पावर

115पीएस

टॉर्क

178 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड ऑटोमैटिक

दावाकृत माइलेज फिगर

16.44किलोमीटर प्रति लीटर

दावाकृत माइलेज फिगर (सिटी)

12.63किलोमीटर प्रति लीटर

दावाकृत माइलेज फिगर (हाइवे)

16.87किलोमीटर प्रति लीटर

जितना कंपनी ने दावा किया था उसके अनुसार सिटी में फोक्सवैगन टाइगन 1 लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट माइलेज रिटर्न नहीं दे पाया। मगर इसने हाईवे पर दावे के विपरीत ज्यादा माइलेज जरूर दिया है।

यह भी पढ़ें: यदि 20 लाख रुपये के बजट में लेना चाह रहे हैं फ्रंट वेंटिलेटेड सीट वाली कार तो ये मॉडल्स हैं बेस्ट चॉइस

सिटी और हाईवे ड्राइविंग कंडीशन पर बेस्ड हमारे इस टेस्ट के अनुसार हमने मिक्स ड्राइविंग कंडीशन के दौरान मिलने वाले माइलेज रिटर्न का अनुमान लगाया है जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार रहे:

माइलेज

सिटी:हाइवे (50:50)

सिटी:हाइवे (25:75)

सिटी:हाइवे (75:25)

14.44किलोमीटर प्रति लीटर

15.56किलोमीटर प्रति लीटर

13.47किलोमीटर प्रति लीटर

यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन टाइगन को मिली 18,000 से ज्यादा बुकिंग

टाइगन 1 लीटर पेट्रोल ऑटोमैटिक सिटी में औसतन 13 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज रिटर्न निकालने में सक्षम है। यदि आप ज्यादातर शहर से बाहर हाईवे पर ड्राइविंग करते हैं तो मानकर चलिए आपको सिटी के मुकाबले ये 2 किलोमीटर प्रति लीटर ज्यादा ही माइलेज देगी। वहीं हाईवे और सिटी में बराबर ड्राइव करने वालों को इस वेरिएंट से 14 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज रिटर्न मिल जाएगा।


हालांकि ये फिगर रोड कंडीशन,ड्राइविंग पैटर्न,मौसम और कार की कंडीशन के हिसाब से अलग भी हो सकते हैं। यदि आपके पास भी टाइगन 1 लीटर टर्बो पेट्रोल ऑटोमैटिक है तो अपने माइलेज फिगर की जानकारी कमेंट बॉक्स में हमसे जरूर शेयर करें।

Share via

फॉक्सवेगन टाइगन पर अपना कमेंट लिखें

S
swatantar kumar
Dec 12, 2021, 9:59:28 AM

With VW Taigun Petrol automatic, in a trip from the Himachal Pradesh to the Chandigarh, Punjab and from Chandigarh to Mullana University at Haryana, I got an average of 16 and 20 KM/L, respectively.

और देखें on फॉक्सवेगन टाइगन

फॉक्सवेगन टाइगन

पेट्रोल19.2 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.9 - 17.80 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.44.90 - 55.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत