फोक्सवैगन टाइगन को मिली 18,000 से ज्यादा बुकिंग
प्रकाशित: नवंबर 02, 2021 09:39 pm । सोनू । फॉक्सवेगन टाइगन
- 1.6K Views
- Write a कमेंट
फोक्सवैगन टाइगन के डायनामिक और परफॉर्मेंस लाइन दोनों वेरिएंट्स को अच्छी डिमांड मिल रही है।
- फोक्सवैगन के अनुसार इसके कुछ वेरिएंट पर दो महीने से ज्यादा का वेटिंग पीरियड है।
- टाइगन ने बुकिंग के मामले में कुशाक को पीछे छोड़ दिया है।
- इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलती है।
- इस एसयूवी कार की कीमत 10.5 लाख से 17.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
फोक्सवैगन ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी टाइगन को सितंबर 2021 में लॉन्च किया था और अब तक कार को 18,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। कंपनी के अनुसार इसके कुछ वेरिएंट्स पर दो महीने से ज्यादा का वेटिंग पीरियड चल रहा है। यह आंकड़ा स्कोडा कुशाक को मिले 15,000 बुकिंग से ज्यादा है।
कंपनी के अनुसार टाइगन के डायनामिक लाइन और परफॉर्मेंस लाइन दोनों वेरिएंट्स को अच्छी डिमांड मिल रही है। डायनामिक लाइन में इसमें कंफर्टलाइन, हाईलाइन और टॉपलाइन वेरिएंट मिलते हैं जबकि परफॉर्मेंस लाइन में जीटी और जीटी प्लस वेरिएंट आते हैं। फोक्सवैगन के अनुसार पिछले साल अक्टूबर की तुलना में इस बार अक्टूबर में कंपनी की टोटल सेल्स 50 प्रतिशत बढ़ी है।
फोक्सवैगन टाइगन में दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ऑप्शनः 1.0 लीटर (115पीएस/178एनएम) और 1.5 लीटर (150पीएस/250एनएम) दिए गए हैं। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है जबकि 1.0 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर और 1.5 लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स की चॉइस भी मिलती है। 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ इसमें एक्टिव सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है जो जरूरत ना होने पर चार में से दो सिलेंडर को बंद कर देती है जिससे कार का माइलेज बढ़ जाता है।
फोक्सवैगन टाइगन की प्राइस 10.5 लाख से 17.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार का कंपेरिजन स्कोडा कुशाक, निसान किक्स, किया सेल्टोस, रेनो डस्टर, हुंडई क्रेटा, एमजी एस्टर और मारुति सुजुकी एस-क्रॉस से है।
यह भी देखें: फोक्सवैगन टाइगन ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful