मिलिये फॉक्सवेगन की नई मिडसाइज एसयूवी से, जीप कंपास को देगी टक्कर
फॉक्सवेगन ने चीन में आयोजित एक इवेंट के दौरान नई ग्लोबल मिडसाइज एसयूवी से पर्दा उठाया है। फॉक्सवेगन ने इसे चीन की कंपनी सैक के साथ मिलकर तैयार किया है। चीन में तैयार हुई यह कंपनी की पहली कार है, जिसे अंतरराष्ट्रीय लेवल पर उतारा जाएगा। नई मिडसाइज एसयूवी को किस नाम से उतारा जाएगा, इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है।
फॉक्सवेगन की नई मिडसाइज एसयूवी को एमक्यूबी प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा, इसी प्लेटफार्म पर स्कोडा कारॉक, कोडिएक, फॉक्सवेगन टिग्वॉन, स्कोडा ऑक्टाविया, फॉक्सवेगन पसात और ऑडी ए3 भी बनी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कद-काठी के मामले में यह स्कोडा कारॉक से मिलती-जुलती होगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका मुकाबला जीप कंपास से होगा।
फॉक्सवेगन की नई मिडसाइज एसयूवी का डिजायन चीन में उपलब्ध टेरामोंट और अमेरिका में उपलब्ध एटलस से मिलता जुलता है। टेरामोंट को फॉक्सवेगन और सैक ने मिलकर तैयार किया है।
नई मिडसाइज एसयूवी के आगे की तरफ चौड़ी ग्रिल दी गई है, इसके दोनों ओर फुल-एलईडी हैडलैंप्स दिए गए हैं। इसका आगे वाला हिस्सा काफी चौड़ा नज़र आता है।
साइड में कई कर्व लाइनें दी गई हैं, जो हैडलैंप्स से शुरू होती है और टेललैंप्स में जाकर घुल-मिल जाती है। राइडिंग के लिए इस में 18 इंच के ड्यूल-टोन मशीन-कट व्हील दिए गए हैं, जिन पर 225/50 क्रॉस-सेक्शन टायर चढ़े हैं।
पीछे वाले हिस्से का डिजायन भी एटलस/टेरामोंट से मिलता-जुलता है। इस में स्प्लिट रैप-अराउंड एलईडी टेललैंप्स, स्पॉइलर, ड्यूल-टोन बंपर, फॉक्स स्किड प्लेट और ट्विन एग्जॉस्ट पाइप दिए गए हैं।
यह भी पढें : जीप कंपास को टक्कर देगी ये फॉक्सवेगन कार, जानिये कब होगी लॉन्च