मिलिये फॉक्सवेगन की नई मिडसाइज एसयूवी से, जीप कंपास को देगी टक्कर

प्रकाशित: अप्रैल 02, 2018 05:55 pm । raunak

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

VW Midsize SUV

फॉक्सवेगन ने चीन में आयोजित एक इवेंट के दौरान नई ग्लोबल मिडसाइज एसयूवी से पर्दा उठाया है। फॉक्सवेगन ने इसे चीन की कंपनी सैक के साथ मिलकर तैयार किया है। चीन में तैयार हुई यह कंपनी की पहली कार है, जिसे अंतरराष्ट्रीय लेवल पर उतारा जाएगा। नई मिडसाइज एसयूवी को किस नाम से उतारा जाएगा, इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

Jeep Compass

फॉक्सवेगन की नई मिडसाइज एसयूवी को एमक्यूबी प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा, इसी प्लेटफार्म पर स्कोडा कारॉक, कोडिएक, फॉक्सवेगन टिग्वॉन, स्कोडा ऑक्टाविया, फॉक्सवेगन पसात और ऑडी ए3 भी बनी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कद-काठी के मामले में यह स्कोडा कारॉक से मिलती-जुलती होगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका मुकाबला जीप कंपास से होगा।

फॉक्सवेगन की नई मिडसाइज एसयूवी का डिजायन चीन में उपलब्ध टेरामोंट और अमेरिका में उपलब्ध एटलस से मिलता जुलता है। टेरामोंट को फॉक्सवेगन और सैक ने मिलकर तैयार किया है।

Volkswagen midsize SUV

नई मिडसाइज एसयूवी के आगे की तरफ चौड़ी ग्रिल दी गई है, इसके दोनों ओर फुल-एलईडी हैडलैंप्स दिए गए हैं। इसका आगे वाला हिस्सा काफी चौड़ा नज़र आता है।

Volkswagen midsize SUV

साइड में कई कर्व लाइनें दी गई हैं, जो हैडलैंप्स से शुरू होती है और टेललैंप्स में जाकर घुल-मिल जाती है। राइडिंग के लिए इस में 18 इंच के ड्यूल-टोन मशीन-कट व्हील दिए गए हैं, जिन पर 225/50 क्रॉस-सेक्शन टायर चढ़े हैं।

Volkswagen midsize SUV

पीछे वाले हिस्से का डिजायन भी एटलस/टेरामोंट से मिलता-जुलता है। इस में स्प्लिट रैप-अराउंड एलईडी टेललैंप्स, स्पॉइलर, ड्यूल-टोन बंपर, फॉक्स स्किड प्लेट और ट्विन एग्जॉस्ट पाइप दिए गए हैं।

यह भी पढें : जीप कंपास को टक्कर देगी ये फॉक्सवेगन कार, जानिये कब होगी लॉन्च

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience