• English
  • Login / Register

फॉक्सवेगन ने पोलो ऑलस्टार से उठाया पर्दा

प्रकाशित: अक्टूबर 12, 2016 02:08 pm । nabeelफॉक्सवेगन पोलो 2015-2019

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

AllSTAR POLO

फॉक्सवेगन ने पोलो ऑलस्टार से उठाया पर्दा फॉक्सवेगन ने भारतीय बाज़ार के लिए पोलो का एक और अवतार पेश किया है। इस अवतार का नाम है पोलो ऑलस्टार। ऑलस्टार पोलो में कुछ चीजें एमियो हैचबैक से ली गई हैं बाकी यह स्टैंडर्ड पोलो जैसी ही है। एमियो की तरह इसे भी ब्लू सिल्क कलर में पेश किया गया है।
ऑलस्टार पोलो का मुकाबला मारूति की बलेनो, होंडा की जैज़ और हुंडई एलीट आई20 से होगा। यहां जानने की कोशिश करते हैं कि स्टैंडर्ड पोलो के मुकाबले यह कितनी अलग है।
एक्सटीरियर
New Alloy
बाहरी बनावट एमियो जैसी ही है, बस इस में पीछे बूट नहीं लगा है। साइड में नए डिजायन के अलॉय व्हील दिए गए हैं।  15 इंच के ये अलॉय व्हील्स काफी आकर्षक हैं। बी पिलर पर ऑल स्टार बैज़िंग दी गई है। स्टैंडर्ड पोलो में आने वाले कॉपर ऑरेंज और कार्बन स्टील शेड को छोड़कर बाकी कलर का ऑप्शन इस में मिलेगा।
केबिन
Cabin
बाहर की तुलना में अंदर काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। फ्रंट आर्मरेस्ट में स्टोरेज़ की सुविधा और पीछे की तरफ एसी वेंटस दिए गए हैं। एल्यूमिनियम वाले क्लच, ब्रेक और एक्सीलेटर पैडल दिए गए हैं। नई सीट अपलोल्स्ट्री वर्टिकल कंट्रास्ट लाइनों के साथ दी गई है। ऑलस्टार ब्रांडिंग वाली सिल प्लेटें भी इस में दी गई है।
इंजन की बात करें तो यह पेट्रोल और डीज़ल दोनों विकल्पों में मिलेगी। पेट्रोल में 1.2 लीटर का एमपीआई इंजन लगा है, जो 75 पीएस की ताकत और 110 एनएम का टॉर्क देगा। डीज़ल वर्जन में 1.5 लीटर का टीडीआई इंजन लगा है, इसकी ताकत 90 पीएस और टॉर्क 230 एनएम है। दोनों ही इंजन 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े होंगे।

कुल मिलाकर पोलो ऑलस्टार स्टैंडर्ड पोलो से ज्यादा बेहतर पैकेज है। सेंटर आर्मरेस्ट और पीछे वाले एसी वेंट इसे एक प्रैक्टिकल हैचबैक बनाते हैं। कीमत के बारे में अभी कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है, संभावना है कि इसके दाम स्टैंडर्ड पोलो के टॉप वेरिएंट हाईलाइऩ से 50 हजार रूपए तक ज्यादा होंगे।

यह भी पढ़ेंः फॉक्सवेगन एमियो डीज़ल लॉन्च, शुरुआती कीमत 6.34 लाख रूपए

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

फॉक्सवेगन पोलो 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience