फॉक्सवेगन एमियो डीज़ल लॉन्च, शुरुआती कीमत 6.34 लाख रूपए
प्रकाशित: सितंबर 30, 2016 04:46 pm । tushar । फॉक्सवेगन एमियो
- 11 Views
- Write a कमेंट
फॉक्सवेगन ने अपनी पहली कॉम्पैक्ट सेडान एमियो का डीज़ल अवतार लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 6.34 लाख रूपए (एक्स, शोरूम, दिल्ली) है। डीज़ल इंजन वाली एमियो ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगी। इसमें 1.5 लीटर का इंजन लगा हुआ है।
वेरिएंट और कीमत
मैनुअल | ऑटोमैटिक | ||
वेरिएंट | कीमत | वेरिएंट | कीमत |
ट्रेंडलाइन | 6,33,600 रूपए | कंफर्टलाइन | 8,50,150 रूपए |
कंफर्टलाइन | 7,35,150 रूपए | हाईलाइन | 9,31,900 रूपए |
हाईलाइन | 8,16,900 रूपए | --- | --- |
एमियो में लगा 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर टीडीआई इंजन 110 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। ऑटोमैटिक वेरिएंट में 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स मिलेगा। कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज 21.73 किलोमीटर प्रति लीटर का है।
पेट्रोल वर्जन की तरह ही डीज़ल एमियो में भी कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर दिए गए हैं। फीचर लिस्ट में रेन सेंसिंग वाइपर्स, स्टैटिक कॉर्नर लाइटें, क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट साइड में आर्मरेस्ट, एंटी पिंच पावर विंडोज़, रियर व्यू कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं। सेफ्टी के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस स्टैंडर्ड मिलेंगे। इनके अलावा ईएसपी और ऑटोमैटिक वेरिएंट में हिल होल्ड फंक्शन मिलेगा।
मनोरंजन और कंफर्ट के लिए टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। टेलीफोन कनेक्ट करने के लिए इस में मिररलिंक, आईपॉड, फोनबुक/एसएमएस व्यूवर दिया गया है। कंफर्ट के लिए ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल एसी, इलेक्ट्रिक फोल्ड और एडजस्ट होने वाले विंग मिरर, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, ऊपर-नीचे और आगे-पीछे एडजस्ट होने वाला इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग और पिछली तरफ एसी वेंटस दिए गए हैं।
डीज़ल इंजन में आने से एमियो की स्थिति और मजबूत होगी। इसका मुकाबला सेगमेंट में मारूति सुज़ुकी डिजायर, फोर्ड फीगो एस्पायर, हुंडई एक्सेंट, टाटा ज़ेस्ट और होंडा अमेज़ से है।