Login or Register for best CarDekho experience
Login

फोक्सवैगन कारों की फीचर लिस्ट हुई अपडेट, अप्रैल से बढ़ सकती हैं कीमतें

प्रकाशित: मार्च 23, 2023 07:22 pm । सोनूफॉक्सवेगन वर्टस

फोक्सवैगन ने अपनी दो कार वर्टस और टाइगन की फीचर लिस्ट को अपडेट किया है। कंपनी ने कुछ फीचर अब इनके बेस वेरिएंट से दे दिए हैं जो पहले केवल टॉप मॉडल में ही मिलते हैं। साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि कंपनी अप्रैल 2023 से अपनी सभी कारों की कीमतें बढ़ा सकती है।

फीचर में हुए हैं ये बदलाव

फीचर में थोड़े बहुत लेकिन काफी काम के बदलाव किए गए हैं। वर्टस सेडान में कंपनी ने अब रियर फॉग लैंप्स का फीचर सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड कर दिया है।

यह भी पढ़ें: नई हुंडई वरना के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिये यहां

वहीं टाइगन में कोई अतिरिक्त फीचर तो नहीं जोड़े गए हैं लेकिन इसकी वेरिएंट वाइज फीचर लिस्ट को जरूर अपडेट कर दिया गया है। इस प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी में अब ऑटो कमिंग/लीविंग होम लाइट के साथ एलईडी हेडलैंप्स 1.0-लीटर हाइलाइट और 1.5-लीटर जीटी वेरिएंट में दिया गया है। यह फीचर पहले केवल टॉप मॉडल 1.0-लीटर टॉपलाइन और 1.5-लीटर जीटी प्लस में मिलता था।

इंजन

वर्टस और टाइगन दोनों में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल (115पीएस और 178एनएम) और 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (150पीएस और 250एनएम) का ऑप्शन मिलता है। टाइगन में दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं वर्टस में यह ट्रांसमिशन केवल 1-लीटर इंजन के साथ मिलता है। दोनों मॉडल में 1-लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर और 1.5-लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी रखा गया है। दूसरी कार कंपनियों की तरह जल्द ही फोक्सवैगन भी इन इंजन को बीएस6 फेज2 के अनुरुप अपडेट करेगी और ये इंजन ई20 फ्यूल (20 प्रतिशत इथेनॉल मिले पेट्रोल) पर चल सकेंगे।

कीमत

वर्तमान में वर्टस और टाइगन की कीमत क्रमशः 11.35 लाख से 18.42 लाख रुपये और 11.56 लाख रुपये से 18.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। हमारे सूत्रों से पता चला है कि फोक्सवैगन एक अप्रैल से कारों की प्राइस 2 से 3 प्रतिशत बढ़ा सकती है। फोक्सवैगन की फ्लैगशिप एसयूवी टिग्वान की कीमत 33.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो और भी महंगी हो सकती है।

कंपेरिजन

वर्टस का मुकाबला नई हुंडई वरना, होंडा सिटी और स्कोडा स्लाविया से है। टाइगन का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर से है।

यह भी पढ़ें: मारुति ब्रेजा सीएनजी Vs ग्रैंड विटारा सीएनजी: माइलेज कंपेरिजन

यह भी देखेंः फोक्सवैगन वर्टस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 699 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

फॉक्सवेगन वर्टस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

फॉक्सवेगन टाइगन

पेट्रोल19.2 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

फॉक्सवेगन वर्टस

पेट्रोल20.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत