फॉक्सवैगन कार डिस्काउंट ऑफर: अप्रैल 2024 में टिग्वान और वर्टस पर पाएं 3 लाख रुपये से ज्यादा की छूट
प्रकाशित: अप्रैल 15, 2024 11:05 am । स्तुति । फॉक्सवेगन टिग्वान
- 182 Views
- Write a कमेंट
-
फॉक्सवैगन टिग्वान पर अधिकतम 3.4 लाख रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।
-
इस महीने ग्राहक फोक्सवैगन वर्टस कार पर 80,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
-
सभी डिस्काउंट ऑफर अप्रैल 2024 के अंत तक मान्य हैं।
फॉक्सवैगन अपनी वर्टस और टिग्वान कार पर अप्रैल 2024 में डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है। इस महीने वर्टस के मुकाबले टिग्वान पर ज्यादा फायदे मिल रहे हैं। ऑफर के तहत नकद डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। यहां देखें फॉक्सवैगन के सभी मॉडल-वाइज डिस्काउंट ऑफर:
फॉक्सवैगन वर्टस
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
30,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
30,000 रुपये तक |
लॉयल्टी बोनस |
20,000 रुपये तक |
कुल लाभ |
80,000 रुपये तक |
-
ऊपर बताए डिस्काउंट ऑफर रेगुलर फोक्सवैगन वर्टस पर दिए जा रहे हैं। यह ऑफर वेरिएंट अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं।
-
इस सेडान कार के स्पेशल साउंड एडिशन और जीटी एज वेरिएंट्स पर कोई फायदे नहीं मिल रहे हैं।
-
फॉक्सवैगन वर्टस की कीमत 11.56 लाख रुपये से 19.41 लाख रुपये के बीच है।
फॉक्सवैगन टिग्वान
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
75,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
75,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
1 लाख रुपये तक |
चार साल के लिए सर्विस वैल्यू पैकेज |
90,000 रुपये तक |
कुल लाभ |
3.40 लाख रुपये तक |
-
फॉक्सवैगन टिग्वान कार पर 75,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
-
फ्लैगशिप फॉक्सवैगन एसयूवी पर 90,000 रुपये तक का चार साल के लिए सर्विस वैल्यू पैकेज भी दिया जा रहा है।
-
फॉक्सवैगन टिग्वान की कीमत 35.17 लाख रुपये है।
नोट
-
यह सभी डिस्काउंट ऑफर वेरिएंट, शहर व राज्य अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। ऑफर की सही जानकारी के लिए कृपया नजदीकी फोक्सवैगन डीलरशिप पर संपर्क करें।
-
सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार है।
यह भी देखेंः फोक्सवैगन टिग्वान ऑन रोड प्राइस