• English
  • Login / Register

अपडेट हुई फोर्स की दमदार ऑफरोडर गुरखा, कीमत 8.38 लाख रूपए से शुरू

प्रकाशित: मार्च 20, 2017 06:53 pm । khan mohd.फोर्स गुरखा 2017-2020

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

फोर्स मोटर्स ने अपनी दमदार ऑफरोडर एसयूवी गुरखा को अपडेट कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 8.38 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। यह 3-डोर एक्सप्लोरर और 5-डोर एक्सपीडिशन एडिशन में उपलब्ध है।

दोनों ही वेरिएंट में सॉफ्ट टॉप और हार्ड-टॉप का विकल्प भी रखा गया है। 3-डोर एक्सप्लोरर वेरिएंट में 4x4 की सुविधा मिलेगी, जबकि 5-डोर एक्सपीडिशन एडिशन में 4x2 ड्राइवट्रेन मिलेगा। स्नॉर्कल पाइप को पहले की तरह ही रखा गया है, इस वजह से गहरे पानी से गुज़रने के दौरान भी इस का इंजन बंद नहीं होता है। 2017 गुरखा के दोनों एक्सल में डिफ्रेंशियल लॉक दिए गए हैं और सस्पेंशन सिस्टम भी नया है। आगे और पीछे की तरफ स्टील के नए बम्पर फॉग लैंप्स के साथ दिए गए हैं।

अपडेट गुरखा में 2.6 लीटर का 4-सिलेन्डर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन दिया गया है, जो 85 पीएस की पावर और 230 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन नए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। दिलचस्प बात ये है कि नई गुरखा बीएस-4 उत्सर्जन मानकों पर भी खरी उतरती है। इस वजह से अब मेट्रो सिटीज़ यानी बड़े शहरों में भी इसे खरीदा जा सकेगा।

2017 गुरखा के हार्ड टॉप एक्सप्लोरर वेरिएंट में एसी, नया सेंटर कंसोल और 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील समेत कई नए फीचर दिए गए हैं। एक्सपीडिशन वेरिएंट में भी एसी दिया गया है। एक्सपीडिशन वेरिएंट के केबिन में ज्यादा जगह मिलती है, इस में ड्राइवर समेत आठ पैसेंजर आराम से बैठ सकते हैं।

फोर्स मोटर्स ने अपनी दमदार ऑफरोडर एसयूवी गुरखा को अपडेट कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 8.38 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। यह 3-डोर एक्सप्लोरर और 5-डोर एक्सपीडिशन एडिशन में उपलब्ध है।

दोनों ही वेरिएंट में सॉफ्ट टॉप और हार्ड-टॉप का विकल्प भी रखा गया है। 3-डोर एक्सप्लोरर वेरिएंट में 4x4 की सुविधा मिलेगी, जबकि 5-डोर एक्सपीडिशन एडिशन में 4x2 ड्राइवट्रेन मिलेगा। स्नॉर्कल पाइप को पहले की तरह ही रखा गया है, इस वजह से गहरे पानी से गुज़रने के दौरान भी इस का इंजन बंद नहीं होता है। 2017 गुरखा के दोनों एक्सल में डिफ्रेंशियल लॉक दिए गए हैं और सस्पेंशन सिस्टम भी नया है। आगे और पीछे की तरफ स्टील के नए बम्पर फॉग लैंप्स के साथ दिए गए हैं।

अपडेट गुरखा में 2.6 लीटर का 4-सिलेन्डर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन दिया गया है, जो 85 पीएस की पावर और 230 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन नए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। दिलचस्प बात ये है कि नई गुरखा बीएस-4 उत्सर्जन मानकों पर भी खरी उतरती है। इस वजह से अब मेट्रो सिटीज़ यानी बड़े शहरों में भी इसे खरीदा जा सकेगा।

2017 गुरखा के हार्ड टॉप एक्सप्लोरर वेरिएंट में एसी, नया सेंटर कंसोल और 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील समेत कई नए फीचर दिए गए हैं। एक्सपीडिशन वेरिएंट में भी एसी दिया गया है। एक्सपीडिशन वेरिएंट के केबिन में ज्यादा जगह मिलती है, इस में ड्राइवर समेत आठ पैसेंजर आराम से बैठ सकते हैं।

was this article helpful ?

फोर्स गुरखा 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience