Login or Register for best CarDekho experience
Login

होंडा इन कारों से करेगा नए साल का आगाज़, डालिए एक नज़र

संशोधित: जनवरी 05, 2016 11:44 am | sumit

वर्ष 2015 घरेलू आॅटो बाजार के लिए काफी शानदार रहा। साल के टाॅप माॅडल्स की बात करें तो इस साल हुंडई क्रेटा, मारूति सुजु़की बलेनो व रेनो क्विड ने मार्केट में जमकर धूम मचाई। वहीं होंडा जैज़, फोर्ड एस्पायर व फीगो भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में कामयाब रहे। अब साल 2016 के शुरू होते ही सभी कंपनियां अपने नए माॅडल को लाॅन्च करने की तैयारियों में लग गई हैं, वहीं नई कारों की चर्चाएं फिर से तेज हो गई हैं। इसी लाइनप में होंडा की जल्द आने वाली कारों का खास तौर पर इंतजार है। इनमें से कई कार माॅडल फरवरी में होने वाले आॅटो एक्सपो में दिखाई जाएंगी। इस साल कौनसी कारें लाॅन्च करने की फिराक में हैं होंडा, आइए डालते हैं एक नज़र........

होंडा बीआर-वी

संभावना जताई जा रही है कि होंडा बीआर-वी को 2016 आॅटो एक्सपो में लाॅन्च किया जाएगा। होंडा बीआर-वी काॅम्पेक्ट एसूयवी कार है। इसे होंडा की एमपीवी मोबिलियो के प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। इसमें होंडा अमेज़ में इस्तेमाल हुआ 1.5-लीटर इंजन मिलेगा। कार को 6-स्पीड मैनुअल गियर बाॅक्स के साथ उतारा जाएगा। इसमें सीवीटी आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स आने की भी संभावना है। होंडा बीआर-वी की संभावित कीमत 9 लाख से 12 लाख रूपए के बीच होगी।

होंडा ब्रियो

होंडा जल्द ही अपनी हैचबैक ब्रियो का फेसलिफ्ट वर्जन उतारेगी। लाॅन्चिंग तारीख के बारे में अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है। संभावना जताई जा रही है इसे 2016 के अंत तक उतारा जाएगा। इसे ब्रियो के रेगुलर वर्जन की तरह ही एक समान 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। लेकिन कंपनी अपने आई-डीटेक लाइनअप पर बेस्ड नए 1.1-लीटर डीज़़ल इंजन के साथ ही उतर सकती है। संभावना जताई जा रही है कि इसमें मैनुअल के साथ आॅटोमैटिक गियर बाॅक्स का आॅप्शन भी मिलेगा। होंडा ब्रियो
की कीमत 4.5 लाख से 6.5 लाख रूपए के बीच रहने की उम्मीद है।

होंडा सिटी

होंडा कंपनी आईकोनिक सेडान सिटी का फेसलिफ्ट वर्जन उतारने को पूरी तरह तैयार है। इसे फरवरी में होने वाले आॅटो एक्सपो में पेश किया जाएगा। होंडा सिटी के इस फ्रेश और अपडेटेड वर्जन में इंटीरियर व एक्सटीरियर में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। इंजन और पावर से छेड़छाड़ करने की उम्मीद कम ही है और इंजन 2013 सिटी माॅडल ही दिया जाएगा। जैसा ही दिया जाएगा। उम्मीद है कि होंडा सिटी की कीमत 8.5 लाख से 11 लाख रूपए के बीच होगी।

होंडा अकाॅर्ड हाईब्रिड

होंडा इस साल अपनी प्रीमियम सेडान अकाॅर्ड को फिर से उतारने जा रही है। इस कार को पहली बार 2001 में उतारा गया। लेकिन कुछ कारणों के चलते इसे 2013 में बंद कर दिया गया था। घरेलू बाजार में इस कार को लोकली तैयार करके बेचा जाएगा। होंडा अकाॅर्ड हाईब्रिड की संभावित कीमत 30 लाख से 34 लाख रूपए के बीच होगी। अकाॅर्ड अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में पहले से ही बिक रही है।

यह भी पढ़ें

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.9 - 17.80 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.82 - 16.55 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत