होंडा कनेक्ट एप देगी होंडा कार से जुड़ी हर जानकारी
प्रकाशित: दिसंबर 16, 2015 02:10 pm । raunak
- 21 Views
- Write a कमेंट
होंडा कार इंडिया ने होंडा कनेक्ट नाम की एप लॉन्च की है। यह एक इंट्रेक्टिव एप है जो होंडा के कार ओनर्स को कार और उससे जुड़ी हर सर्विस की जानकारी देगी। यह एप आईओएस और एंड्रॉयड दोनों के लिए उपलब्ध है। इसे प्ले स्टोर और एपल एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
हालांकि इस एप को इस्तेमाल करने के लिए कार से जुड़ी रहने वाली ‘कनेक्टेड डिवाइस’ की जरूरत होगी, जिसे होंडा उपलब्ध करा रहा है। शुरूआती 20 हजार ग्राहकों को यह डिवाइस 2,999 रूपए में दी जाएगी। इस डिवाइस को जैज, सिटी, और सीआर-वी के नए ग्राहकों को खासतौर भी दिया जा रहा है।
इस डिवाइस के बारे में जानकारी देते हुए होंडा कार इंडिया लिमिटेड के प्रेसिडेंट और सीईओ कैटसुशी इनोई का कहना है कि ‘तकनीक हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी है। होंडा कनेक्ट तैयार करने का मकसद डिजीटल लाइफस्टाइल जीने वाले आधुनिक ग्राहकों के लिए एक नया प्लेटफॉर्म तैयार करना है, ताकि वे और बेहतर तरीके से हम उनसे और वे हमसे जुड़ सकें।’
जानिए होंडा कनेक्ट एप व कनेक्टेड डिवाइस की खासियतें
सर्विस अलर्ट और बुकिंग: कार के रख-रखाव के बारे में अलर्ट मिलेगा। इसके जरिए ऑनलाइन सर्विस बुकिंग की सुविधा मिलेगी। हर सर्विस की विस्तृत जानकारी मिलेगी। इसमें सर्विस की तारीख, डीलर का नाम, क्या काम किया गया और कितना खर्च आया जैसी जानकारियां शामिल होंगी।
नई सूचनाएं और फीडबैक: होंडा कनेक्ट के माध्यम से ग्राहकों को कार या कंपनी से जुड़े नए अपडेट्स की जानकारियां मिलेंगी। इसके अलावा किसी सर्विस पर ग्राहक सीधे कंपनी तक अपनी प्रतिक्रिया भी दे सकेंगे।
मैनुअल एसओएस फीचर: परेशानी में होने पर एसओएस फीचर मदद करेगा। आप एक क्लिक से दोस्तों या परिवार को अपनी लोकेशन की जानकारी दे सकेंगे। उन्हें पता चल जाएगा की आप कहां फंसे हुए हैं।
पिट स्टॉप: यह फीचर नेवीगेशन सिस्टम की तरह काम करेगा। आप देश में कहीं भी हों यह आपको सबसे पास में मौजूद होंडा डीलरशिप और पेट्रोल पंप की जानकारी देगा।
इंश्योरेंस और पीयूसी रिन्युअल: कार इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट रिन्यु कराने का अलर्ट मिलेगा, ताकि आप इन महत्वपूर्ण चीजों को भूलें नहीं। ऐसे ही डॉक्यूमेंट वॉलेट में कार से सम्बंधित महत्वपूर्ण कागजात की फोटो खींच उन्हें स्टोर कर सकते हैं।
फ्यूल लॉग: इससे ग्राहकों को यह जानकारी मिलेगी कि उन्होंने कब पेट्रोल या डीज़ल भरवाया और उसमें ग्राहक ने कितना सफर तय किया।
सेफ्टी और सिक्योरिटी
इम्पेक्ट अलर्ट: इम्पेक्ट अलर्ट फीचर दुर्घटना की स्थिति में काफी मददगार साबित होगा। कार को लगने वाले किसी भी जोर के झटके या टक्कर को यह भांप लेगा। यह फीचर सीधे होंडा के 24 घंटे चलने वाले कॉल सेंटर से जुड़ा रहेगा। दुर्घटना होने पर यह फीचर कॉल सेंटर को अलर्ट करेगा और वहां से तुंरत मदद मिलेगी।
लोकेट माई कार: लोकेट माई कार फीचर से एक क्लिक में कार की लोकेशन का पता लगाया जा सकेगा। कार की डिवाइस हर सेकंड कार की लोकेशन को रिकॉर्ड करते चलेगी।
ट्रिप एनालाइसिस: यह फीचर हर सफर की जानकारी जमा करेगा। इसके बाद ड्राइविंग का तरीका, एवरेज स्पीड, रास्ते की जानकारी, कहां कितने स्टॉप लिए, रैश ड्राइविंग कहां-कहां हुई यह सब जानकारी मुहैया कराएगा।
माई कार हेल्थ: यह फीचर बताएगा की आपकी कार की हेल्थ कैसी है। अगर इंजन या बैटरी में कुछ गड़बड़ होती है तो यह एक कोड के साथ उस गड़बड़ी की जानकारी देगा। साथ ही ग्राहक को समय रहते कस्टमर केयर से इस बारे में जानकारी और नजदीकी डीलर का पता भी मिल जाएगा।
शेयर माई लोकेशन: होंडा कनेक्ट में दिया गया यह आपकी लोकेशन को शेयर करता है। इस फीचर के जरिए ग्राहक अपने दोस्तों और परिवार के साथ अपनी सटीक ड्राइविंग लोकेशन बांट सकते हैं। इसके लिए 15 मिनट से लेकर 12 घंटे तक का सेशन बना सकते हैं। इस दौरान आप कहां हैं, कहां पहुंचे हैं, यह जानकारी उस सेशन में शामिल लोगों को मिलती रहेगी।
यह भी पढ़ें