• English
  • Login / Register

नए साल में होंडा की कारें 16 हजार रूपए तक होंगी महंगी

प्रकाशित: दिसंबर 24, 2015 11:39 am । sumit

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

Honda Cars Announces Price Hike of Rs. 16,000 from January 2016

दूसरी कार कंपनियों की तर्ज पर अब होंडा भी नए साल से अपनी कारों के दाम बढ़ाने जा रही है। कंपनी के मुताबिक कारों की कीमतों में 16 हजार रूपए तक की बढ़ोतरी की जाएगी। कंपनी की ओर से कहा गया है कि बढ़ती उत्पादन लागत की वजह से दाम बढ़ाए जा रहे हैं। कीमत में बढ़ोतरी मॉडल के हिसाब से 10 हजार से लेकर 16 हजार रूपए तक होगी। यह बढ़ी हुई कीमतें जनवरी, 2016 से लागू होंगी।

यह भी पढ़ें: स्कोडा, निसान और डटसन भी बढ़ाएंगे कीमतें, 50 हजार तक महंगी होगी कारें

होंडा के मार्केटिंग एंड सेल्स सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ज्ञानेश्वर सेन का कहना है कि ‘बढ़ती उत्पादन लागत के वजह से कारों की कीमतें बढ़ाई जा रही हैं। हम होंडा कारों की कीमतें 10 हजार से लेकर 16 हजार तक बढ़ाने जा रहे हैं । यह बढ़ी हुई कीमत माॅडल पर निर्भर करेगी।’

Honda Cars Announces Price Hike of Upto Rs. 16,000 from January 2016

यह भी पढ़ें: नए साल में महंगी होंगी टोयाटा की कारें, तीन फीसदी बढ़ेंगे दाम

कीमतों में बढ़ोतरी बात करें तो होंडा से पहले ही कई कंपनियां कारों  के दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं। हुंडई ने कारों की कीमतें 30 हजार, मारूति ने 20 हजार, निसान और स्कोडा ने तीन प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा कर दी है। इसके अलावा, मर्सिडीज ने अपनी कारों की कीमत में 2 प्रतिशत व बीएमड्ब्ल्यू ने 3 प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की है। होंडा कंपनी की ओर से भारत में अभी ब्रिओ, अमेज, होंडा सिटी, मोबिलियो, जैज़ और सीआर-वी कारों की बिक्री की जा रही है।

यह भी पढ़ें: नए साल में दो फीसदी महंगी होने जा रही हैं मर्सिडीज़ कारें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience