भारत में तैयार होंगी बीएमडब्ल्यू की ये अपकमिंग कारें
प्रकाशित: जनवरी 04, 2019 02:53 pm । sonny
- Write a कमेंट
बीएमडब्ल्यू इंडिया जल्द ही अपनी अपकमिंग एक्स4 और एक्स7 एसयूवी को भारत में लॉन्च करेगी। बीएमडब्ल्यू ने घोषणा की है कि इन दोनों कारों का निर्माण कंपनी अपने चेन्नई स्थित प्लांट में करेगी। वर्तमान में कंपनी की एक्स1, एक्स3 और एक्स5 एसयूवी का निर्माण भी इसी प्लांट में किया जा रहा है। कंपनी ने इस बात का खुलासा हाल ही में जारी की एक प्रेस-रिलीज़ के ज़रिये किया है, जिसमे कंपनी ने पिछले महीने की परफॉरमेंस को बताते हुए इस बात की घोषणा की है।
बीएमडब्ल्यू एक्स7 कंपनी की एसयूवी रेंज में बिलकुल नया मॉडल होगा। एक्स7 अब तक की सबसे बड़ी और सबसे शानदार बीएमडब्ल्यू एसयूवी होगी। कंपनी ने अक्टूबर 2018 में इसे दुनिया के सामने प्रदर्शित किया था। यह एक 7-सीटर एसयूवी है। इसे 2019 के शुरुआती महीनों में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इसे अभी से अपनी वेबसाइट पर सूचीबद्ध भी कर चुकी है।
बात की जाए एक्स4 की तो, कंपनी ने इसे एक्स3 और एक्स5 के बीच पोजीशन किया है। इसे एक्स3 एसयूवी का कूपे वर्ज़न कहा जा सकता है। इसे भारत में टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। कंपनी एक्स4 को 2019 के मध्य में उतार सकती है।
लॉन्च के बाद बीएमडब्ल्यू एक्स7 का भारत में मुकाबला मर्सिडीज-बेंज जीएलएस, ऑडी क्यू7 और लैंड रोवर डिस्कवरी के साथ होगा। बता दें, जल्द ही मर्सिडीज जीएलएस और ऑडी क्यू7 भी अपडेटेड वर्ज़न में लॉन्च होगी। एक्स7 को सबसे पहले टॉप वेरिएंट एम50डी में लॉन्च करने की उम्मीद है, जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपए से ज्यादा है। वहीं, एक्स4 की कीमत 50 लाख रुपए से ज्यादा होने की उम्मीद है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज जीएलसी कूपे से होगा।
यह भी पढ़ें :