• English
  • Login / Register

जनवरी में टाटा नेक्सन और हैरियर समेत इन कारों पर पाएं 65,000 रुपये तक की छूट

प्रकाशित: जनवरी 11, 2021 11:27 am । स्तुतिटाटा नेक्सन 2020-2023

  • 2.7K Views
  • Write a कमेंट
  • टाटा अपनी हैरियर एसयूवी पर 65,000 रुपए तक का अधिकतम डिस्काउंट दे रही है।
  • इस माह टियागो और टिगॉर कार पर क्रमशः 25,000 रुपए और 30,000 रुपए तक की बचत की जा सकती है।
  • नेक्सन कार के डीजल वेरिएंट पर 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
  • सभी डिस्काउंट ऑफर्स 31 जनवरी 2021 तक मान्य हैं।

टाटा मोटर्स के लिए 2021 की पहली तिमाही व्यस्त पीरियड रहेगा, इस दौरान कंपनी के तीन नए मॉडल्स अल्ट्रोज़ टर्बो, सफारी और एचबीएक्स माइक्रो एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा। वहीं, कंपनी इस साल के अंत तक अपनी अल्ट्रोज़ ईवी को भी लॉन्च कर सकती है। इस महीने अल्ट्रोज़, नेक्सन ईवी और नेक्सन पेट्रोल को छोड़कर टाटा के बाकी सभी मॉडल्स पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं। सभी ऑफर्स 31 जनवरी 2021 तक मान्य हैं। यहां देखें टाटा के किस मॉडल पर कितना मिल रहा है डिस्काउंट:-

टाटा टियागो

ऑफर 

अमाउंट 

कंज़्यूमर ऑफर 

15,000 रुपए 

एक्सचेंज बोनस 

10,000 रुपए 

कुल लाभ 

25,000 रुपए  

  • टाटा टियागो कार में केवल 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 86 पीएस और 113 एनएम है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड एमटी और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। 

टाटा टिगॉर

ऑफर 

अमाउंट 

कंज़्यूमर ऑफर 

15,000 रुपए 

एक्सचेंज बोनस 

15,000 रुपए 

कुल लाभ 

30,000 रुपए  

  • सब-4 मीटर सेडान टिगॉर में भी टियागो वाली ही पावरट्रेन दी गई है।

टाटा नेक्सन 

ऑफर 

अमाउंट 

कंज़्यूमर ऑफर 

-

एक्सचेंज बोनस 

15,000 रुपए 

कुल लाभ 

15,000 रुपए  

  • ऊपर दिए गए सभी ऑफर्स नेक्सन कार के केवल डीजल वेरिएंट पर ही दिए जा रहे हैं। 
  • टाटा की इस सब-4 मीटर एसयूवी में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (120 पीएस/170 एनएम) और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन (110 पीएस/260 एनएम) दिए गए हैं। इन दोनों ही इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

यह भी पढ़ें : जनवरी में रेनो क्विड, ट्राइबर और डस्टर पर मिल रही है 65,000 रुपये तक की छूट

टाटा हैरियर 

ऑफर 

अमाउंट 

कंज़्यूमर ऑफर 

25,000 रुपए

एक्सचेंज बोनस 

40,000 रुपए 

कुल लाभ 

65,000 रुपए  

  • हैरियर के कैमो और डार्क एडिशन को छोड़कर सभी वेरिएंट्स पर डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट एक्सजेड+ और एक्सज़ेडए+ पर 40,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।
  • हैरियर एसयूवी के बाकी वेरिएंट पर 25,000 रुपए का कंज़्यूमर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है जिसके चलते इस कार पर कुल 65,000 रुपए तक की बचत की जा सकती है।

नोट : यह सभी ऑफर्स चुनिंदा मॉडल्स और वेरिएंट पर ही मान्य हैं। यह राज्य अनुसार अलग-अलग भी हो सकते हैं। वहीं, चुनिंदा कॉर्पोरेट कर्मचारियों के लिए स्पेशल ऑफर्स भी रखे गए हैं। इन सभी ऑफर्स की सही जानकारी के लिए हम आपको नज़दीकी टाटा डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देते हैं।

यह भी देखें: टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

टाटा नेक्सन 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience