रेनो डिस्काउंट ऑफर: क्विड, डस्टर, लॉजी और कैप्चर पर मिल रही है भारी छूट
प्रकाशित: नवंबर 19, 2019 12:33 pm । सोनू । रेनॉल्ट कैप्चर
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
अगर आप इस महीने रेनो की नई कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह आपके लिए काम की खबर साबित हो सकती है। रेनो इंडिया इस महीने अपनी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट ऑफर दे रही है, जिसके चलते आप रेनो कार पर तीन लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। रेनो की किस कार पर कितनी छूट मिल रही है, ये जानेंगे यहां:-
रेनो डस्टर
डस्टर पर कंपनी दो ऑफर की पेशकश कर रही है। अगर आप डस्टर का प्री-फेसलिफ्ट वर्जन चुनते हैं तो इस पर आपको 1.25 लाख रुपये तक का लाभ मिलेगा। कंपनी इसका आरएक्सएस डीजल एएमटी वेरिएंट 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की प्राइस में दे रही है। कॉर्पोरेट कर्मचारियों को कंपनी 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी दे रही है।
अगर आप फेसलिफ्ट डस्टर चुनते हैं तो इस पर कुल 50,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस कार पर कंपनी 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस 10,000 रुपये का नगद डिस्काउंट और पुराने रेनो ग्राहकों को 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसके अलावा कंपनी इस कार 8.99 प्रतिशत की ब्याज दर पर फायनेंस की सुविधा भी दे रही है।
रेनो क्विड
डस्टर की तरह क्विड पर भी अलग-अलग ऑफर दिए जा रहे हैं। अगर आप प्री-फेसलिफ्ट मॉडल चुनते हैं तो इस पर आप कुल 50,000 रुपये की बचत कर सकते हैं।
फेसलिफ्ट क्विड पर कंपनी 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये का नगद डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा कंपनी इस कार पर 4 साल का वारंटी पैकेज भी दे रही है, जिसमें दो साल या 50,000 किलोमीटर की मैन्युफैक्चर वारंटी और दो साल या 50,000 किलोमीटर की अतिरिक्त वारंटी शामिल है। कॉर्पोरेट कर्मचारियों को कंपनी इस कार पर 2,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी दे रही है।
रेनो लॉजी
लॉजी एमपीवी पर कंपनी दो लाख रुपये की छूट दे रही है। यह ऑफर रेनो लॉजी के सभी वेरिएंट पर मान्य है। इस कार पर कंपनी 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी दे रही है।
रेनो कैप्चर
रेनो कैप्चर पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है। ग्राहक इस कार पर तीन लाख रुपये तक की नगद छूट पा सकते हैं। इसके अलावा कॉर्पोरेट कर्मचारियों को 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह डिस्काउंट ऑफर 30 नवंबर 2019 तक मान्य है। अलग-अलग राज्यों में कार के अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से डिस्काउंट की राशि कम-ज्यादा हो सकती है।
यह भी पढें : मारुति डिस्काउंट ऑफर: इन कारों पर मिल रही है एक लाख रुपये तक की छूट