• English
    • Login / Register

    फरवरी 2020 में सबसे ज्यादा बिकी यह कॉम्पैक्ट एसयूवी, देखिए सेल्स रिपोर्ट

    प्रकाशित: मार्च 13, 2020 06:28 pm । भानु

    • 4.7K Views
    • Write a कमेंट

    कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में काफी समय से किया सेल्टोस (Kia Seltos) का दबदबा बना हुआ है। इस समय यह अपने सेगमेंट की इकलौती कार है जिसमें बीएस6 इंजन दिए गए हैं। आगामी 16 मार्च को लॉन्च होने जा रही सेकंड जनरेशन हुंडई क्रेटा (Second Generation Hyundai Creta) भी किया सेल्टोस की तरह ही बीएस6 इंजन से लैस होगी। वहीं, महिंद्रा भी आने वाले कुछ सप्ताह के भीतर स्कॉर्पियो (Scorpio) का बीएस6 वर्जन लॉन्च करेगी। अप्रैल 1 से पहले अपना स्टॉक खत्म करने के लिए सभी कारमेकर्स अपनी बीएस4 कारों पर भारी डिस्काउंट दे रहे हैं। ऐसे में नज़र डालते हैं फरवरी 2020 में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की सेल्स पर इन डिस्काउंट ऑफर्स का क्या रहा असर:-

                                                                                                  कॉम्पैक्ट एसयूवी और क्रॉसओवर

     

    फरवरी 2020

    जनवरी 2020

    मासिक ग्रोथ

    वर्तमान मार्केट शेयर (%)

    मार्केट शेयर (2019)

    सालाना मार्केट शेयर (%)

    औसत बिक्री (6 माह)

    हुंडई क्रेटा

    700

    6900

    -89.85

    4.08

    55.03

    -50.95

    6701

    मारुति सुज़ुकी एस-क्रॉस

    0

    558

    -100

    0

    11.71

    -11.71

    954

    रेनो डस्टर

    642

    405

    58.51

    3.74

    3

    0.74

    633

    रेनो कैप्चर

    0

    0

    0

    0

    2.99

    -2.99

    65

    किया सेल्टोस

    14024

    15000

    -6.5

    81.82

    0

    78.83

    81.82

    निसान किक्स

    267

    172

    55.23

    1.55

    3.28

    -1.73

    272

    महिंद्रा स्कॉर्पियो

    1505

    5316

    -71.68

    8.78

    23.96

    -15.18

    3990

    कुल

    17138

    28351

    -39.55

    99.97

         

    निष्कर्ष

    Kia Seltos

    • सेल्स के मामले में किया मोटर्स की भारत में पहली गाड़ी सेल्टोस कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में लगातार नंबर-1 बनी हुई है। हालांकि, जनवरी के मुकाबले इसकी सेल्स में 70 यूनिट्स की कमी आई है, फिर भी इसका मार्केट शेयर 80 प्रतिशत से ज्यादा है। 

    Mahindra Scorpio

    • फरवरी सेल्स रिपोर्ट में महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) दूसरे स्थान पर है। महिंद्रा की ओर से इस एसयूवी की 1500 यूनिट बेचे जाने के बावजूद इसकी मासिक ग्रोथ में 70 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। वर्तमान में इस एसयूवी का मार्केट शेयर 9 प्रतिशत है। महिंद्रा 2021 तक स्कॉर्पियो का न्यू जनरेशन मॉडल लॉन्च कर सकती है।  

    First-gen Hyundai Creta

    • हुंडई मोटर्स 16 मार्च को क्रेटा के न्यू जनरेशन मॉडल को लॉन्च करेगी, ऐसे में कंपनी ने इसके पिछले मॉडल का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। इसलिए इसका सीधा असर कार की बिक्री पर भी पड़ा है। 

    य​ह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले 2020 हुंडई क्रेटा की वेरिएंट वाइज़ फीचर्स की जानकारी आई सामने

    Renault Duster

    • रेनो इकलौती ऐसी कंपनी है जिसके लाइनअप में दो कॉम्पैक्ट एसयूवी मौजूद है। फरवरी 2020 में कंपनी की ओर से डस्टर की 600 यूनिट बेची गई। इसी वजह से इसकी मासिक ग्रोथ में वृद्धि देखने को मिली है। यहां तक की इस गाड़ी की पिछले 6 महीने की औसत बिक्री के आंकड़ों में भी काफी सुधार हुआ है। रेनो की ओर से जल्द ही डस्टर टर्बो (Duster Turbo) को लॉन्च किया जा सकता है। ऑटो एक्सपो 2020 में कंपनी ने इस 1.3 लीटर टर्बो इंजन से लैस वर्जन को शोकेस किया था। 

    Nissan Kicks

    • रेनो डस्टर (Renault Duster) के अलावा निसान किक्स (Nissan Kicks) ही एक और ऐसी कार है जिसकी मासिक ग्रोथ में अच्छी वृद्धि देखने को मिली है। जनवरी के मुकाबले फरवरी में निसान अपनी किक्स एसयूवी की 100 यूनिट ज्यादा बेचने में सफल रही। 

    य​ह भी पढ़ें: 17 मार्च नहीं, अब इस दिन लॉन्च होगी 2020 हुंडई क्रेटा

    Maruti Suzuki S-Cross diesel

    • 1 अप्रैल 2020 से लागू होने जा रहे बीएस6 नॉर्म्स के बाद मारुति डीज़ल इंजन वाली कारें बेचना बंद कर देगी। इस वक्त कंपनी के लाइनअप में एस-क्रॉस के रूप में केवल इकलौती कार है जिसमें बीएस4 डीज़ल इंजन दिया गया है। ऐसे में मारुति ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया है। नतीजतन, फरवरी में इसको एक भी यूनिट बिक्री का आंकड़ा प्राप्त नहीं हुआ। विटारा ब्रेज़ा (Vitara Brezza) की तरह मारुति जल्द ही एस-क्रॉस का पेट्रोल वर्जन लॉन्च करेगी जो डीज़ल वर्जन की जगह लेगा। 

    Renault Captur

    was this article helpful ?

    किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience